20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

31 तक हर खाता जुड़ेगा आधार से

समीक्षा. बैंकिंग सुविधा िमलने में होगी परेशानी मधुबनी : जिले के शत प्रतिशत खाता धारकों के खाता 31 मार्च तक आधार नंबर व मोबाइल नंबर से जोड़ने संबंधित कार्य योजना के लिए जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक समाहरणालय के सभा कक्ष में सोमवार को हुई. जिले में अब तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 56.50 […]

समीक्षा. बैंकिंग सुविधा िमलने में होगी परेशानी

मधुबनी : जिले के शत प्रतिशत खाता धारकों के खाता 31 मार्च तक आधार नंबर व मोबाइल नंबर से जोड़ने संबंधित कार्य योजना के लिए जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक समाहरणालय के सभा कक्ष में सोमवार को हुई. जिले में अब तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 56.50 प्रतिशत खाता धारक ही आधार नंबर से जुड़े है. बैठक में निर्णय प्रखंड स्तर पर बीडीओ की अगुवाई में खाता को आधार से जोड़ने के जागरूकता कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया.
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि उपभोक्ताओं को जमा व निकासी के समय अपने खाता को आधार संख्या से जोड़ने के लिए प्रेरित किया जाय. साथ ही उन्हें समझाया जाय कि ऐसा नहीं करने से भविष्य में निकासी एवं जमा करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा. साथ ही ऐसे उपभोक्ता मोबाइल बैंकिंग व डिजिटल भुगतान भी नहीं कर पायेंगे.
बैंकों को अपने कस्टमर सर्विस प्वाईंट को जागरूक करने की चर्चा किया गया. आधार पंजीयन एजेंसी को भी सुझाव दिया गया कि वे आधार कार्ड देते वक्त लोगों को बताएंगे कि वे अपने खाता को आधार से अवश्य जोड़े. जिले के प्रखंडों व अनुमंडल मुख्यालयों ने सीएसी द्वारा आधार पंजीयन कार्य चलाया जा रहा है.
आधार से जुड़े खाता धारक
जिले के विभिन्न बैंकों में खाता धारकों की कुल संख्या 33 लाख 97 हजार 102 है. जिसके विरुद्ध 19 लाख 19 हजार 323 खाता धारकों को आधार नंबर से जोड़ा गया है. बैठक में विनोद कुमार एसडीसी बैंकिंग, एलडीएम, नावार्ड के प्रतिनिधि, रीजनल मैनेजर ग्रामीण बैंक बैंकों के समन्वयक व नोडल पदाधिकारी आधार वीणा कुमारी चौधरी उपस्थित रहें.
जिला स्तरीय परार्मशदात्री समिति की बैठक में डीएम ने दिये निर्देश
अब तक 14 .77 लाख उपभोक्ता का आधार से नहीं जुड़ सका है खाता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें