9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विप चुनाव का प्रचार थमा, मतदान कल

मगध प्रमंडल के गया जहानाबाद, अरवल आैरंगाबाद, बक्सर भाेजपुर, कैमूर व राेहतास में मतदाता बक्सर, गया : गया स्नातक व शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के द्विवार्षिक चुनाव के लिए मतदान नाै मार्च काे सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक हाेगा. मंगलवार की शाम चार बजे चुनाव-प्रचार थम गया. गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से 17 […]

मगध प्रमंडल के गया जहानाबाद, अरवल आैरंगाबाद, बक्सर भाेजपुर, कैमूर व राेहतास में मतदाता

बक्सर, गया : गया स्नातक व शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के द्विवार्षिक चुनाव के लिए मतदान नाै मार्च काे सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक हाेगा. मंगलवार की शाम चार बजे चुनाव-प्रचार थम गया. गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से 17 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इनमें भाजपा से विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, कांग्रेस से अजय कुमार सिंह, राजद से पुनीत कुमार सिंह, जन अधिकार पार्टी (लाेकतांत्रिक) से भवानी सिंह, स्वराज पार्टी (लाेकतांत्रिक) से साेम प्रकाश के अलावा निर्दलीय अमित सिन्हा, अवधेश कुमार, गाेपाल प्रसाद, गाेरखनाथ सिंह, नागेश्वर दूबे, मनीष तिवारी, राज किशाेर पांडेय, रामावतार पांडेय, शारिम अली, संजय कुमार पांडेय, संजय कुमार सिंह व सच्चिदानंद विद्यार्थी शामिल हैं. शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.
इनमें राष्ट्रीय लाेक समता पार्टी से संजीव श्याम सिंह, लाेजपा से डॉक्टर डीएन सिन्हा, राजद से दिनेश प्रसाद यादव, कांग्रेस से हृदय नारायण सिंह के अलावा निर्दलीय अवध बिहारी सिंह, आेमप्रकाश सिंह, देववंश सिंह, रवींद्र कुमार राय, रामेश्वर सिंह व संताेष कुमार श्रीवास्तव मैदान में हैं. मतगणना 15 मार्च काे हाेगी. स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के खड़े उम्मीदवाराें के लिए आठ जिले बक्सर, भाेजपुर, कैमूर, राेहतास, अरवल, जहानाबाद, आैरंगाबाद व गया जिले के कुल 166 बूथाें पर 121303 मतदाता व शिक्षक निर्वाचन के लिए आठाें जिलों के 111 मतदान केंद्राें पर 14070 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयाेग करेंगे.
निर्वाची पदाधिकारी सह आयुक्त लियान कुंगा ने बताया कि मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. गया जिले के सभी मतदान कर्मी गया कॉलेज में चुनाव ड्यूटी ज्वाइन कर बुधवार की सुबह से ही अपने-अपने मतदान केंद्र के लिए रवाना हाे जायेंगे. इसी तरह अन्य साताें जिले के मतदान कर्मी भी अपने-अपने जिला मुख्यालय से मतदान ड्यूटी के लिए रवाना हाेंगे. मतदान केंद्र के 200 मीटर परिधि में निषेधाज्ञा (धारा 144) लागू रहेगी.
आयुक्त ने सभी जिलाें के डीएम व एसपी काे चुनाव तक शराबबंदी पर विशेष नजर रखे जाने का निर्देश दिया है. गया, आैरंगाबाद, कैमूर का इलाका झारखंड व यूपी बाेर्डर से सटा है, इसलिए इन जिलाें में शराब के आवक पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश सभी जिलाें के डीएम व एसपी काे दिया गया है. चुनाव काे शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए फ्लाइंग स्क्वायड (उड़नदस्ता दल) का गठन किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें