25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये हॉकी खिलाड़ियों को मिला टैब

सिमडेगा : अंडर-18 एशिया कप में कांस्य पदक विजेता भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम की सदस्य रही जिले की चार खिलाड़ी सहित कोच को सोमवार को समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री व एसपी राजीव रंजन सिंह ने टीम के कोच असुंता लकड़ा को बुके देकर व शॉल ओढ़ा […]

सिमडेगा : अंडर-18 एशिया कप में कांस्य पदक विजेता भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम की सदस्य रही जिले की चार खिलाड़ी सहित कोच को सोमवार को समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री व एसपी राजीव रंजन सिंह ने टीम के कोच असुंता लकड़ा को बुके देकर व शॉल ओढ़ा कर सम्मनित किया.

इसी क्रम में टीम में शामिल सदस्य सलीमा टेटे (उपकप्तान), अल्फा केरकेट्टा (गोलकीपर), टीम की ओर से सबसे अधिक गोल करने वाली संगीता कुमारी, स्पेन टूर में भारतीय टीम की सदस्य रही अलका डुंगडुंग को सम्मानित किया गया. कांस्य पदक विजेता खिलाड़ियों के सम्मान समारोह के अलावा हॉकी सिमडेगा के साथ मिल कर बालिका हॉकी खिलाड़ियों को इंग्लिश सीखा रही संस्था प्रथम एडुकेशन फाउंडेशन द्वारा बालिका हॉकी सेंटर की खिलाड़ियों के बीच टैब वितरण किया गया. संस्था द्वारा तीन-तीन खिलाडियों का एक ग्रुप बना कर 10 ग्रुप में 10 टैब बांटा गया. टैब में पहले से ही इंग्लिश, गणित व विज्ञान सीखने का सॉफ्टवेयर अपलोड है, जिससे खिलाडियों को खेलने के बाद मौका मिलने पर वे टैब से पढ़ाई कर सकती हैं. उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री ने कहा कि हॉकी सिमडेगा की सोच दूरदर्शी है.

प्रशासन आपके साथ खड़ा है. श्री भजंत्री ने हर तरह की सहायता करने का वादा किया. उन्होंने कहा कि हमारे खिलाड़ी में दमखम है. वे देश-विदेश में खेल के माध्यम से नाम रौशन करेंगे. एसपी राजीव रंजन सिंह ने कहा कि जिले के लोगों के खून में हॉकी है. पुलिस परिवार की तरफ से ज्यादा से ज्यादा सहायता करने का आश्वासन दिया. श्री सिंह ने कहा कि 28 सौ हॉकी स्टीक का वितरण सुदूर ग्रामीण इलाकों में हॉकी खिलाड़ियों के बीच किया जायेगा. हॉकी सिमडेगा की अध्यक्ष असुंता लकड़ा ने कहा कि बच्चों को इससे फायदा होगा. उन्होंने कहा को झारखंड की हॉकी में इतनी ताकत है कि हम किसी को भी हरा सकते हैं. मंच संचालन सह स्वागत भाषण मनोज कोनबेगी ने दिया. प्रथम एडुकेशन के जिला प्रमुख जगेश्वर ने भी विचार रखे.

सम्मान समारोह का उदघाटन उपायुक्त ने किया. आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से अंतरराष्ट्रीय पूर्व हॉकी खिलाड़ी मसिहदास बा, जिला खेल पदाधिकारी प्रवीण कुमार, एसएस बालिका की प्रधानाध्यापिका अलबर्तिना तिर्की, कोच प्रतिमा बरवा, बीना केरकेट्टा, हॉकी सिमडेगा के सोहन बड़ाइक, एमानुयल कुजूर, पंखरसीयूस टोप्पो, निकोडिंन लुगून, दिनेश रावत, आशा बा, सुशीला मिंज, कल्याण केरकेट्टा, एल्विन कीड़ो, प्रथम के रूपेश सिंह, सपना सन्यासी, फुटबॉल एवं हॉकी खिलाड़ी तथा कई खेल प्रेमी एवं अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें