17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधानसभा व महानगर की सड़कों पर तृणमूल कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, मिड-डे मील में आधार अनिवार्य का विरोध

कोलकाता. केंद्र सरकार द्वारा स्कूलों में मिड डे मील के लिए आधार कार्ड को बाध्यतामूलक किये जाने के फैसले का विरोध करते हुए तृणमूल कांग्रेस ने सोमवार को विधानसभा व महानगर की सड़कों पर विरोध प्रदर्शन किया. सोमवार को विधानसभा परिसर में तृणमूल कांग्रेस के मुख्य सचेतक निर्मल घोष के नेतृत्व में पार्टी के विधायकों […]

कोलकाता. केंद्र सरकार द्वारा स्कूलों में मिड डे मील के लिए आधार कार्ड को बाध्यतामूलक किये जाने के फैसले का विरोध करते हुए तृणमूल कांग्रेस ने सोमवार को विधानसभा व महानगर की सड़कों पर विरोध प्रदर्शन किया. सोमवार को विधानसभा परिसर में तृणमूल कांग्रेस के मुख्य सचेतक निर्मल घोष के नेतृत्व में पार्टी के विधायकों ने विरोध प्रदर्शन किया और ‘मोदी हटाओ, देश बचाओ’ का नारा लगाया. इस मौके पर तृणमूल कांग्रेस के विधायकों ने नारा लगाते हुए कहा कि वह केंद्र सरकार के इस तुगलकी फरमान को नहीं मानेंगे. इस फरमान को केंद्र सरकार को वापस लेना ही होगा.
वहीं राज्य की पूर्व मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस की महिला शाखा ने सोमवार को मध्य कोलकाता में रैली निकाल कर फैसले को फौरन वापस लेने की मांग की. इस मौके पर चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कहा कि फैसले को तुरंत ही वापस लिया जाना चाहिए. मोदी सरकार की इस अराजक नीति के चलते स्कूलों में बच्चे क्या भूखे मरें. ऐसे बहुत से छात्र हैं, जिनके पास आधार कार्ड नहीं हैं और उन्हें स्कूलों द्वारा मुहैया किये जा रहे मध्याह्न भोजन से फायदा मिलता है. अगर इस नियम को लागू किया जाता है तो इससे कई छात्र भूखे रह जायेंगे, जोकि एक अमानवीय घटना है.

केंद्र सरकार ने घोषणा की है कि मिड डे मील का लाभ पाने के लिए छात्रों के पास आधार कार्ड रहना जरूरी है. केंद्र सरकार ने अपने नोटिस में कहा है कि इसके लिए आयु सीमा शून्य से शुरू है. इस पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि शून्य वर्ष का मतलब वह नहीं समझ पायी हैं. इसका मतलब क्या है कि मां के गर्भ में रहते समय ही बच्चे का आधार कार्ड होना चाहिए. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के इस फैसले का तृणमूल कांग्रेस विरोध करती है. अगर जरूरत पड़ी तो पार्टी के नेता दिल्ली जाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें