26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के नवादा में सूत से बना देश का पहला एसी जैकेट, कीमत पर सस्पेंस बरकरार

नवादा : बिहार के जिले के खनवां गांव ने देश के कपड़ा उद्योग के क्षेत्र में एक अलग जगह बनाने की ओर कदम बढ़ा दिया है. अब यहां सामान्य कपड़े ही नहीं, बल्कि एसी (वातानुकूलित) जैकेट भी तैयार किये जा रहे हैं. इस तरह खनवां देश का पहला गांव बन गया है, जहां ऐसी जैकेट […]

नवादा : बिहार के जिले के खनवां गांव ने देश के कपड़ा उद्योग के क्षेत्र में एक अलग जगह बनाने की ओर कदम बढ़ा दिया है. अब यहां सामान्य कपड़े ही नहीं, बल्कि एसी (वातानुकूलित) जैकेट भी तैयार किये जा रहे हैं. इस तरह खनवां देश का पहला गांव बन गया है, जहां ऐसी जैकेट बनाया जा रहा है. सोमवार को नवादा के सांसद सह केंद्रीय लघु, मध्यम व कुटीर उद्योग राज्यमंत्री गिरिराज सिंह ने खनवां स्थित भारतीय हरित खादी ग्रामोदय संस्थान के प्रांगण में यहां की महिलाओं द्वारा सोलर चरखे से तैयार सूत से बने एसी जैकेट को लांच किया. इस जैकेट में अत्याधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल किया गया है.
आधुनिक तकनीक से तैयार जैकेट में क्लाइमेट गियर (रिमोट) है. इसमें नीला व लाल बटन है, जिससे 20 से 25 डिग्री सेल्सियस तक तापमान बढ़ाया व घटाया जा सकता है. रिमोट दबाने के दो मिनट बाद से ही जैकेट शरीर के तापमान को नियंत्रित कर लेगा. इसमें छोटे-छोटे पंखे लगे हुए हैं, जिनसे गरम व ठंडी हवाएं निकलेंगी.
इस जैकेट में स्वदेशी तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. इसमें लगे क्लाइमेट गियर का ईजाद एमआइटी के छात्र क्रांति ने किया है. कितनी होगी कीमत सस्पेंस बरकरारइस जैकेट की कीमत क्या होगी, इस सवाल पर सस्पेंस बना हुआ है. गिरिराज सिंह ने कहा है कि एक जैकेट को बनाने में 20 से 25 हजार रुपये खर्च हो रहे हैं, लेकिन इसकी कीमत नीति आयोग तय करेगा. हालांकि, यह आम लोगों तक कब पहुंचेगा, किसी ने नहीं बताया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें