17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुटपाथी दुकानदारों ने किया धरना-प्रदर्शन

हक की खातिर. बिना पूर्व सूचना के उजाड़ने का लगाया आरोप दरभंगा : दमनकारी नीति के तहत बिना पूर्व सूचना के दुकानदारों को उजाड़ने के विरोध में फुटपाथ विक्रेता मजदूर संघ ने सोमवार को धरना-प्रदर्शन किया. डीएम के समक्ष धरना-प्रदर्शन में नेताओं का कहना था कि उच्चतम न्यायालय, मानवाधिकार आयोग तथा वेंडिंग जोन निगम का […]

हक की खातिर. बिना पूर्व सूचना के उजाड़ने का लगाया आरोप

दरभंगा : दमनकारी नीति के तहत बिना पूर्व सूचना के दुकानदारों को उजाड़ने के विरोध में फुटपाथ विक्रेता मजदूर संघ ने सोमवार को धरना-प्रदर्शन किया. डीएम के समक्ष धरना-प्रदर्शन में नेताओं का कहना था कि उच्चतम न्यायालय, मानवाधिकार आयोग तथा वेंडिंग जोन निगम का खुल्लम-खुल्ला उल्लंघन किया जा रहा है.
प्रदर्शन का नेतृत्व जिलाध्यक्ष कन्हाई दास ने किया. धरनास्थ्ज्ञल पर आयोजित सभा की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष कारी गामी एवं टीएलएफ के अध्यक्ष मो जमील अख्तर संयुक्त रूप से कर रहे थे. मुख्य संरक्षक आरके दत्ता ने बिना पूर्व सूचना के दुकानदारों को उजाड़ने की कार्रवाई को दमनकारी नीति का परिणाम बताया. बाद में जिला पदाधिकारी को संबोधित पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा गया. कार्यक्रम में संजीव झा, विजय कर्ण, अनिल राम, चंदेश्वर साह, जगदीश साह, मिथिलेश चौधरी, जिला सचिव पप्पू साह, मो मजलूम, लालमुनी देवी, सोमनी देवी, पिंकी देवी, शत्रुघ्न सहनी, अर्जुन साह, सुरेश सहनी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें