मुजफ्फरपुर : पत्रकार रमेश पोद्दार का निधन सोमवार को इलाज के दौरान पटना स्थित आजीआइएमएस में हो गया. वे काफी दिनों से बीमार चल रहे थे. उनके निधन पर पत्रकारिता से जुड़े लोगों ने गहरी संवेदना व्यक्त की है. इसके साथ ही राजनीतिक दलों के नेता व कार्यकर्ताओं ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है. नागरिक मोर्चा की ओर से
शहीद खुदीराम बोस स्मारक स्थल शोक सभा आयोजित कर मृत आत्मा के शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. शोक व्यक्त करनेवालों में जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष विजय प्रसाद सिंह, अखिलेश सिंह , प्रो शब्बीर अहमद, गोपाल शाही, सुभाष कुमार, मोहन प्रसाद सिन्हा, परमेश्वरी देवी, डॉ हरिकिशोर प्रसाद सिंह, रमेश मोदी, सहजीदा खातून मुन्नी, अर्जुन प्रसाद गुप्ता आदि शामिल हैं.