दो विभागों के संयुक्त प्रयास से चेक डैम बनाने की है योजना
Advertisement
चेक डैम बनने से खेतों की होगी पटवन
दो विभागों के संयुक्त प्रयास से चेक डैम बनाने की है योजना बिहारशरीफ : खेतों की पटवन को सुगम करने के लिए जिला ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा जिले की नदियों आहर व पइन में चेक डैम बनाने के लिए मिशन के रूप में काम किया जा रहा है. साथ ही नदियों की उड़ाही भी […]
बिहारशरीफ : खेतों की पटवन को सुगम करने के लिए जिला ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा जिले की नदियों आहर व पइन में चेक डैम बनाने के लिए मिशन के रूप में काम किया जा रहा है. साथ ही नदियों की उड़ाही भी करायी जायेगी. इसी कड़ी में दो प्रखंडों को जोड़कर पटवन करने वाले मृत नदी शासा और पैमार नदी की उड़ाही कर उसके संपर्क क्षेत्र में चेक डैम बनाने की योजना है. इसी को लेकर नूरसराय के ग्रामीणों ने डीडीसी कुंदन कुमार से मिले. ग्रामीणों की समस्या को सुनने के बाद नदी पर चेक डैम बनाने से लेकर उड़ायी कराये जाने की योजना तैयार करने के लिए इंजीनियरों से विमर्श किया गया.
बड़ा प्रोजेक्ट होने के कारण मनरेगा व सिंचाइ विभाग के द्वारा संयुक्त योजना बनायी गयी है.
लेबर बजट से होने वाले कार्य को मनरेगा से और शेष क्षेत्र का काम सिंचाई विभाग से कार्य कराये का प्रस्ताव बनाया जा रहा है. वर्तमान समय में जिले की अधिकांश नदियों प्राय: मृत है. बरसात में पानी की प्रवाह तो रहता है.शेष दिनों में सुखी रहती है. इसमें जिले की पैमार और शासी नदी भी शामिल है. नीरपुर के पास से गुजरने वाली पैमार नदी जलालपुर के पास से गुजरता है जो आगे जाकर दो खंड में बंट जाता जाता है. उतरी भाग साशी नदी है जिसे लोग अब मरलाही नदी के नाम से भी पुकारते है. वही पश्चिम की ओर पैमार नदी हैं जो रसुलपुर और रसुला के पास पहुंचने शासी नदी कहलाता है. वहां से कोदवां के बाद ताजनीपुर से होते हुए जलालपुर तक जाती है. नदी की उड़ाही होने से नूरसराय चंडी के दो सौ गांवों का पटवन की समस्या दूर हो जायेगा.
चेक र्डैम बनाने से नदी में पानी स्टॉक भी रह सकता है. वर्तमान समय में बरसात के समय में पानी की तेज धारा से फसल बह जाता है. साथ ही बरसात के दिनों के बाद नदी में बूद भर पानी संग्रह नहीं रह पाता है. डीडीसी कुंदन कुमार ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा जो प्रस्ताव दिया गया है. बडे़ बजट की योजना है. इसके लिए दूसरे विभाग से सहयोग लेकर काम कराये जाने के लिए तकनीकी सलाह ली जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement