नयी दिल्ली : उपराज्यपाल अनिल बैजल के अभिभाषण के साथ दिल्ली विधानसभा का पांच दिनों का बजट सत्र आज शुरु हो गया. उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, जल, बिजली और परिवहन क्षेत्रों में दो साल पुरानी आप सरकार के किए कार्यों का जिक्र किया. विधायकों को संबोधित करते हुए उपराज्यपाल (एलजी) ने कहा कि दिल्ली सरकार लोगों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया करने के लिए प्रतिबद्ध है.
Advertisement
दिल्ली सरकार के कार्यों की उपराज्यपाल ने की सराहना, बजट सत्र शुरू
नयी दिल्ली : उपराज्यपाल अनिल बैजल के अभिभाषण के साथ दिल्ली विधानसभा का पांच दिनों का बजट सत्र आज शुरु हो गया. उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, जल, बिजली और परिवहन क्षेत्रों में दो साल पुरानी आप सरकार के किए कार्यों का जिक्र किया. विधायकों को संबोधित करते हुए उपराज्यपाल (एलजी) ने कहा कि दिल्ली सरकार लोगों […]
बैजल ने सरकार के लंबे समय से लंबित तीन प्रस्तावों को हाल ही में मंजूरी दी. अपने संबोधन में बैजल ने कहा कि समावेशी विकास के लिए उनकी सरकार ने शिक्षा की एक अहम क्षेत्र के रुप में पहचान की है और इसलिए 20 नये स्कूल भवन बनाने का काम शुरु किया गया है. विभिन्न मौजूदा स्कूलों में करीब 8000 अतिरिक्त कमरों का निर्माण किया जा रहा है ताकि छात्र, कक्षा कमरा अनुपात बेहतर किया जा सके. बैजल ने उच्च शिक्षा के लिए बुनियादी ढांचे को उन्नत करने को लेकर रोहिणी और धीरपुर में अंबेडकर विश्वविद्यालय के नये परिसरों का निर्माण शुरु करने का भी जिक्र किया. यह परियोजना नवंबर 2020 तक पूरी होगी.
उन्होंने कहा, सरकार का इरादा नये आईआईटी का है. हालांकि मफ्त वाईफाई, आम आदमी कैंटीन, मोहल्ला सभा, नयी बसों की खरीद, सीसीटीवी कैमरे जैसे मुख्य वादे बैजल के आधे घंटे लंबे अभिभाषण में नहीं थे. स्वास्थ्य के क्षेत्र में, बैजल ने संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव कोफी अन्नान द्वारा मोहल्ला क्लीनिकों की प्रशंसा का जिक्र करते हुए कहा कि अगले छह महीने में ऐसे 1,000 क्लीनिक का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement