Advertisement
बोले अखिलेश यादव- पीएम मोदी चुनाव तक रोड शो ही करते रहेंगे
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज चंदौली और सोनभद्र की सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला किया. उन्होंने रैली में कहा कि पीएम पहले रोड शो कर चुके थे. आज भी रोड शो कर रहे हैं और चुनाव तक रोड शो ही करते रहेंगे… […]
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज चंदौली और सोनभद्र की सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला किया. उन्होंने रैली में कहा कि पीएम पहले रोड शो कर चुके थे. आज भी रोड शो कर रहे हैं और चुनाव तक रोड शो ही करते रहेंगे…
रैली के शुरुआती संबोधन में अखिलेश ने कहा कि वाराणसी के लोगों ने भी समाजवादी पार्टी के पक्ष में मन बना लिया है. कल का रोडशो ऐतिहासिक रहा, इतना जन-समर्थन कभी किसी को नहीं मिला. उन्होंने पीएम मोदी के रोड शो को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री जी पहले रोड शो कर चुके थे. आज भी उनका रोडशो हैं और चुनाव तक रोडशो ही करते रह जायेंगे.
उन्होंने कहा कि हमारा 5 साल का हिसाब-किताब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ले लें लेकिन अपने 3 साल का हिसाब भी दें. क्या 5साल पहले प्रदेश में कोई एंबुलेंस थी? हमनें समाजवादी एंबुलेंस दी. गरीबों के गंभीरतम बीमारियों का इलाज सपा सरकार मुफ्त करा रही है.
अखिलेश ने कहा कि प्रधानमंत्री जी अबतक जानते ही नहीं हैं कि यूपी-100 से पुलिस चलती है. यूपी-100 15 मिनट के अंदर घटनास्थल पर पहुंचकर मदद करती है. नोट बंदी को लेकर अखिलेश ने कहा कि अच्छे दिन की बात करके सभी का पैसा बैंक में जमा करा लिया. बैंकों की लाइन में लगे किसानों, गरीबों, मजदूरों की जान गई, समाजवादियों के अलावा किसी ने गरीबों की मदद नहीं की.
उन्होंने कहा कि रुपया काला-सफेद नहीं होता है. हमारा लेन-देन काला-सफेद होता है. भाजपा वालों ने काले-सफेद धन के चक्कर में देश को बर्बाद किया. पीएम जी ‘मन की बात’ लगातार कर रहे हैं, कब वो काम की बात करेंगे. उन्होंने कहा कि मोदी जी ने कालेधन के वापस आने पर सबके खाते में 15 लाख देने का वादा किया, किसी को 15हजार भी न मिला.
अखिलेश ने कहा कि लोकतंत्र में जो जनता को धोखा देता है, जनता समय पर सबक देती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement