पटना : बिहार विधान परिषद की चार सीटों के लिए होने वाला चुनाव का जनसंपर्क अभियान परवान चढ़ रहा है. नौ मार्च को मतदान होना है. प्रत्याशी जिलों की खाक छान रहे हैं. मैदान में कुल 48 प्रत्याशी शामिल हैं. इसमें विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह भी शामिल हैं. सबसे दिलचस्प मुकाबला गया शिक्षक व गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में है. कांग्रेस द्वारा इन दोनों सीटों पर प्रत्याशी उतारने से मुकाबला दिलचस्प हो गया है.
मालूम है कि गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से 10 प्रत्याशी मैदान में है तों गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में 17 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं. कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में सिर्फ तीन प्रत्याशी चुनाव में जनसंपर्क चला रहे हैं. सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में अब 18 प्रत्याशियों द्वारा जिलों में घूमकर प्रचार अभियान व जनसंपर्क चलाया जा रहा है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अनुसार विधान परिषद उप चुनाव में अभी तक आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले सामने नहीं आ रहे हैं. सभी निर्वाचन क्षेत्रों में प्रेक्षकों की तैनाती कर दी गयी है.