20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गायत्री प्रजापति मामले में जांच अधिकारी ही पीड़िता के परिजनों को दे रहे एनकाउंटर करने की धमकी

नयी दिल्ली : उत्तर प्रदेश के बाहुबलि मंत्री गायत्री प्रजापति के मामले की जांच कर रहे अधिकारी ही अब पीड़िता के परिजनों को एनकाउंटर में सफाया करने की धमकी देने पर आमादा हो गये हैं. जांच अधिकारियों की ओर से एनकाउंटर करने की धमकी मिलने के बाद पीड़िता के परिजनों ने दिल्ली स्थित हौजखास थाने […]

नयी दिल्ली : उत्तर प्रदेश के बाहुबलि मंत्री गायत्री प्रजापति के मामले की जांच कर रहे अधिकारी ही अब पीड़िता के परिजनों को एनकाउंटर में सफाया करने की धमकी देने पर आमादा हो गये हैं. जांच अधिकारियों की ओर से एनकाउंटर करने की धमकी मिलने के बाद पीड़िता के परिजनों ने दिल्ली स्थित हौजखास थाने में शिकायत दर्ज कराकर अपनी गुहार लगायी है. पीड़िता के परिजनों की ओर से शिकायत मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने मामले की जांच करना शुरू भी कर दिया है. इस केस में मुख्य गवाह पीड़ित परिवार के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर गायत्री प्रजापति के खिलाफ रेप का मामला दर्ज किया गया है.

इस मामले की जांच के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस की जांच अधिकारी अमिता सिंह पीड़िता से मिलने दो मार्च को एम्स गयी थीं. उन्होंने आते ही पीड़ित नाबालिग लड़की और उसकी मां को धमकाया. उन्होंने कहा कि ‘तुम लोगों ने रेप का जो झूठा मुकदमा दर्ज कराया है, उसकी सजा तुम्हें भुगतनी पड़ेगी. तुम्हारा एनकाउंटर कर दिया जायेगा. तुमने डीजीपी से पंगा लिया है.’ आरोप यह भी है कि धमकी देने के बाद अमिता सिंह मोबाइल छीनने लगीं.

आरोप यह भी है कि सादी वर्दी में आये उत्तर प्रदेश पुलिस के जवान पीड़ित के परिवार के लोगों और एक केस में गवाहों को अपनी तरफ खींचने लगे किसी तरह वे भागकर दूसरे मरीजों की भीड़ में शामिल हो गये. इसके बाद पीड़ित लड़की के परिवार ने हेल्पलाइन 100 नंबर पर दिल्ली पुलिस को इसकी जानकारी दी. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने शिकायत भी दर्ज कर ली है. हालांकि, जांच अधिकारी धमकी देने के आरोपों को खारिज कर चुकी हैं.

दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक 16 साल की पीड़ित लड़की फरवरी की शुरुआत में दिल्ली आयी. वह यहां अपनी मां के साथ नबी करीम इलाके में एक होटल में रहने लगी, लेकिन 11 फरवरी को अचानक लड़की गायब हो गयी. उसकी मां ने अपनी बेटी की गुमशुदगी की शिकायत नबी करीम थाने में दर्ज करायी. दिल्ली पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू किया. हालांकि, कुछ दिन बाद लड़की पुलिस को मिल गयी. इसके बाद उस लड़की के कोर्ट में भी बयान दर्ज कराये गये. हालांकि, पुलिस यह नहीं बता रही कि इस बीच लड़की कहां थी. सूत्रो के मुताबिक, पीड़ित ने कोर्ट में बताया कि किन कारणों से वह उत्तर प्रदेश से दिल्ली आयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें