पटना : बिहार की राजधानी पटना में पुलिस ने एक फर्जी डिग्री बांटने वाले संस्थान का भंडाफोड़ किया है. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने कई सारे व्यवसायिक कोर्स के फर्जी और नकली प्रमाण पत्रों को बरामद किया है. पुलिस सूत्रों की माने तो इस गैंग का सरगना पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी के युवा मोर्चा का अध्यक्ष है. बताया जा रहा है कि युवा मोर्चा के अध्यक्ष का नाम ज्ञान प्रकाश है. वहीं दूसरी ओर ऐसी सूचना मिलने के बाद हम पार्टी के युवा कमेटी को भंग कर देने की सूचना मिल रही है. पुलिस ने बताया है कि गिरफ्तार युवा मोर्चा का नेता एमबीए और एमसीए का जाली प्रमाण-पत्र बेचता था.
इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया है, जिसमें कुछ महिलाएं भी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है. यह सारा खेल पटना स्थित जाकिर हुसैन संस्थान में चल रहा था. बताया जा रहा है कि छात्रों से एमबीए और दूसरे व्यवसायिक पाठ्यकर्मों का प्रमाण-पत्र देने के नाम पर लाखों रुपये की वसूली की जाती थी. यह धंधा वर्षों से जारी था. वहीं दूसरी ओर हम के नेता ने मीडिया को बताया है कि उसका इस मामले से कुछ भी लेना देना नहीं है. वह किसी भी जांच के लिये तैयार है.