20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शाजिया इल्मी का आरोप, जामिया यूनिवर्सिटी के सेमीनार में तीन तलाक पर बोलने की नहीं थी अनुमति

नयी दिल्ली : भाजपा नेता शाजिया इल्मी ने बुधवार को आरोप लगाया है कि उन्हें जामिया विश्वविद्यालय के सेमीनार में तीन तलाक के मसले पर बोलने की अनुमति नहीं थी. शाजिया का आरोप है कि देश के प्रतिष्ठित जामिया विश्वविद्यालय में उन्हें बोलने से रोका गया है. उनका आरोप है कि उन्हें जामिया विश्वविद्यालय में […]

नयी दिल्ली : भाजपा नेता शाजिया इल्मी ने बुधवार को आरोप लगाया है कि उन्हें जामिया विश्वविद्यालय के सेमीनार में तीन तलाक के मसले पर बोलने की अनुमति नहीं थी. शाजिया का आरोप है कि देश के प्रतिष्ठित जामिया विश्वविद्यालय में उन्हें बोलने से रोका गया है. उनका आरोप है कि उन्हें जामिया विश्वविद्यालय में तीन तलाक पर एक लेक्चर देने जाना था, लेकिन विश्वविद्यालय के कुलपति की ओर से कहा गया कि शाजिया के वहां आने से माहौल खराब हो जायेगा.

भाजपा नेता शाजिया ने कहा कि कार्यक्रम के आयोजक मुझे बुलाना चाहते थे, लेकिन दबाव की वजह से मुझे नहीं बुलाया गया. उन्होंने कहा कि उमर खालिद, शहला को देश के टुकड़े करने की आजादी है, लेकिन शाजिया इल्मी ने कांग्रेस का भ्रष्टाचार उजागर किया और भाजपा का साथ दिया इसलिए उन्हें बोलने की आजादी नहीं दी गयी.

आम आदमी पार्टी से भाजपा में शामिल होने वाली शाजिया इल्मी ने कहा कि एबीवीपी पर हिंसा और मारपीट का आरोप लगाया जा रहा है, लेकिन स्थिति इसके विपरीत है. उन्होंने कहा कि मैं जामिया की पूर्व छात्रा हूं और मेरा ट्रेक रिकॉर्ड बहुत अच्छा है. ऐसे में, मेरे जामिया जाने से किसे और क्यों दिक्कत हो रही है. शाजिया का आरोप है कि वे भाजपा की नेता हैं. इसी वजह से उन्हें जामिया में बोलने से रोका गया. उन्होंने कहा कि जो लोग अभिव्यक्ति की आजादी के बात करते हैं, अब वे मेरी अभिव्यक्ति के छीने जाने पर चुप क्यों हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें