बोकारो. हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर नौ डी, स्ट्रीट संख्या 37, आवास संख्या 1123 निवासी विजेता यादव से मारपीट करने के मामले में उसके पति जय प्रकाश कुमार को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. हरला थाना पुलिस ने विजेता यादव के बयान पर मंगलवार को मामला दर्ज कर उसके पति को जेल भेज दिया है.
विजेता यादव के अनुसार, उसका विवाह वर्ष 2005 में जय प्रकाश कुमार के साथ हुआ था. वह कोई काम-धंधा नहीं करता है. उसके व पुत्र के साथ वह अक्सर मारपीट करता था. उसने पहले भी स्थानीय थाना में शिकायत की थी.
पुलिस ने समझौता करा कर पति से पीआर बांड भरवा कर छोड़
दिया था. सोमवार को उसने गाली-गलौज और मारपीट करने की धमकी देकर घर से बाहर चला गया. उसने डर से घर का दरवाजा बंद अंदर से बंद कर दिया. कुछ ही देर में पति आया और दरवाजा खोलने के लिए शोर-गुल कर एसबेस्टस तोड़ कर घर में घुस गया. यह देखकर वह बाहर भागने लगी तो उसने पकड़ कर उसे जमीन पर पटक दिया और गला दबा कर जान लेने की कोशिश की. हल्ला सुन कर स्थानीय लोगों ने पति के चंगुल से उसे मुक्त कराया.
आरोपी गिरफ्तार
चास थाना पुलिस ने मारपीट के एक पुराने मामले में प्रभात कॉलोनी के गोलू कुमार व सूरज कुमार को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया. इनके खिलाफ प्राथमिकी सुल्तान नगर, कर्बला रोड निवासी नुरूल हक ने दर्ज करायी थी. मारपीट की इस घटना में नुरूल हक व उसके मित्र आदिल कुमार जख्मी हो गये थे.