13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

50 एकड़ में लगी पोस्ते की फसल नष्ट की गयी

पुलिस व वन विभाग ने मिल कर चलाया अभियान सदर थाना के आधा दर्जन गावों में चलाया गया अभियान चतरा. सदर थाना क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों में मंगलवार को पोस्ता नष्ट अभियान चलाया गया. पुलिस व वन विभाग ने मिल कर लगभग 50 एकड़ में लगी पोस्ता की फसल नष्ट किया. अभियान बरैनी, नवादा, […]

पुलिस व वन विभाग ने मिल कर चलाया अभियान
सदर थाना के आधा दर्जन गावों में चलाया गया अभियान
चतरा. सदर थाना क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों में मंगलवार को पोस्ता नष्ट अभियान चलाया गया. पुलिस व वन विभाग ने मिल कर लगभग 50 एकड़ में लगी पोस्ता की फसल नष्ट किया. अभियान बरैनी, नवादा, कदले, तिलैया, सिजुवा, लुटू में पोस्ता नष्ट किया गया. ट्रैक्टर चला कर व डंडा से पीट कर पोस्ता को नष्ट किया गया. जिला मुख्यालय से 10 किमी दूरी पर स्थित उक्त गांव में बड़े पैमाने पर मनाही के बाद भी पोस्ता की खेती की गयी थी. यह खेती वन भूमि में की गयी थी. पोस्ता नष्ट के दौरान देखा गया कि बड़े पैमाने पर पोस्ता में चीरा लगा कर अफीम निकाला गया हैं. खेती करने वालो को चिह्नित किया गया.
पहाड़ के तराइ में ग्रामीण निर्भीक होकर पोस्ता की खेती की थी. पुलिस उक्त गांवों में पहुंची, तो बड़ी संख्या में महिला, पुरुष व बच्चे पोस्ता से अफीम निकाल रहे थे. पुलिस को देख कर सभी जंगल में जा छुपे. गांव में सनाटा छाया रहा. पुलिस दो पंप सेट, आफीम निकालने वाला कपड़ा, बर्तन बरामद किया. पुलिस पदाधिकारी अफीम की खेती देख कर दंग रह गये. थाना प्रभारी गिरिश दत्त मिश्र ने बताया कि पोस्ता की खेती करने वालों पर कार्रवाई की जायेगी. अभियान में रेंजर कैलाश सिंह, जगरनाथ कुमार, वनपाल प्रभात कुमार, अवर निरीक्षक जयकांत पांडे के अलावा काफी संख्या में पुलिस व वन विभाग के कर्मी शामिल थे.
पांच किलो गीला अफीम बरामद : पोस्ता नष्ट अभियान के दौरान पुलिस ने पांच किलो गीला अफीम बरामद किया. इसकी कीमत लगभग तीन लाख रुपये बतायी जाती हैं. सूत्रों को कहना है कि पुलिस ने इस संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार किया. दोनों से पूछताछ की जा रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें