मोतिहारी : शहर के कोल्हुअरवा मोहल्ला में शराब पीकर घर में हंगामा व मारपीट कर रहे एक शराबी को उसके पिता ने पुलिस के हवाले कर दिया. इतना ही नहीं पुत्र के खिलाफ थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी भी दर्ज करायी. गिरफ्तार शराबी मो तमन्ना है. उसके पिता मोख्तार अहमद ने पुलिस को बताया है कि सोमवार की शाम उसका पुत्र शराब पीकर घर आया
और परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट करने लगा. उसको समझाने को कोशिश की तो मुझे भी पिटने लगा. उसने पुत्र पर आरोप लगाया है कि पिछले छह महिना से शराब पीकर घर आता है और परिवार के सदस्यों को मारता-पीटता है. नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.