27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्नी की हत्या कर सास को कियो फोन, कहा- लाश फेंक दी है, ले जाओ

फुलवारीशरीफ : बिहारमें पटनास्थित फुलवारीशरीफ में हैवान बना एक पति ने पत्नी की गला दबा कर हत्या कर दी. हत्यारे पति ने आधी रात को सास को कॉल करके बोला कि तुम्हारी बेटी की लाश सड़क पर फेंक दी है, ले जाओ. सोमवार शाम ही पत्नी को मायके से विदा करा कर अपने साथ ले […]

फुलवारीशरीफ : बिहारमें पटनास्थित फुलवारीशरीफ में हैवान बना एक पति ने पत्नी की गला दबा कर हत्या कर दी. हत्यारे पति ने आधी रात को सास को कॉल करके बोला कि तुम्हारी बेटी की लाश सड़क पर फेंक दी है, ले जाओ. सोमवार शाम ही पत्नी को मायके से विदा करा कर अपने साथ ले गया था. परिजनों को शव फुलवारी-खगौल मुख्य मार्ग स्थित सबजपुरा मोड़ के पास मिला. मृतका के गले पर नाखून के निशान हैवानियत को बयां कर रहा था.

वहीं, कुछ ही दूरी पर पंजाब नेशनल बैंक, बीएमपी-16 के पास मृतका का दुपट्टा और दानिश का फटा शर्ट गिरा हुआ था. मौके पर पहुंची मृतका की मां शहजादी खातून, पिता वाली अहमद समेत पूरा परिवार विलाप करने लगा. फुलवारीशरीफ थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया. एसएसपी के निर्देश पर पुलिस हत्यारे पति के मामा साहेब और दोस्त छोटू समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.

पुलिस घटना के बाद से फरार पति ऑटोचालक दानिश की तलाश में छापेमारी कर रही है. परिजनों ने आरोप लगाया कि घटना की जानकारी देने के घंटों बाद पुलिस मौके पर पहुंची, जबकि थाने से सबजपुरा मोड़ की दूरी एक से डेढ़ किलोमीटर ही है.

मंगलवार अहले सुबह सब्जपुरा मोड़ के पास सड़क पर एक 20वर्षीया विवाहिता की हत्या कर शव फेंका हुआ था. घटना स्थल पर जुटी लोगों की भीड़ के बीच उसकी शिनाख्त सबजपुरा निवासी सुरेश पंडित के घर किराये में रहनेवाले दर्जी वाली अहमद की बेटी अफसाना उर्फ काजल के रूप में हुई. मृतका का शव देखने से ऐसा प्रतीत होता है की हत्या से पूर्व उसने हत्यारों के साथ काफी देर तक संघर्ष किया था. मृतका की मां शहजादी खातून ने बताया की उसकी बेटी की शादी आठ माह पूर्व ही ऑटोचालक दानिश के साथ हुई थी. शादी के बाद से दहेज के लिए दानिश ने अफसाना को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था.

कई बार समझाने के बाद भी जब पति नहीं माना, तो दो माह पूर्व उसके खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस करने अफसाना फुलवारीशरीफ थाने पहुंची थी. थाने में महिला पुलिसकर्मी द्वारा उस वक्त पति-पत्नी को समझा-बुझा कर वापस भेज दिया गया. इसके बाद भी दानिश अफसाना से मारपीट करता था, जिससे वह कई दिनों से अपने मां के साथ ही रह रही थी. पति दानिश के रिश्तेदार नया टोला में रहते हैं.

परिजनों का आरोप है कि हो सकता है कि हत्या नया टोला में करने के बाद उसके शव को वहां फेंकने ले जाने के दौरान ही रास्ते में दुपट्टा और फटा शर्ट गिर गया होगा. हत्या के बाद मां शहजादी, बहनें हिना, रवीना, सबीना, रेहाना, गुड़िया और नरगिस का रो-रो कर बुरा हाल था.

फुलवारीशरीफ एएसपी राकेश कुमार ने बताया कि विवाहिता अफसाना की गला दबा कर हत्या की गयी है. मृतका के पिता वली अहमद ने दामाद दानिश, उसके मामा साहेब और दोस्त छोटू के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने कारवाई करते हुए दानिश के मामा मो साहेब और उसके दोस्त छोटू को गिरफ्तार कर लिया हैं, उनसे पूछताछ की जा रही है. दूसरी ओर फरार पति दानिश की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस मकान मालकिन और दानिश के नया टोला, खगौल चिकटोली समेत अन्य रिश्तेदारों से भी पूछताछ करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें