भागलपुर : पिछले तीन साल से छेड़खानी होने से तंग आकर तिलकामांझी थाना क्षेत्र के डिक्सन मोड़ के पास रहने वाली युवती ने मुंदीचक के रहने वाले युवक पर पिछले तीन साल से छेड़ने का आरोप लगाया है. तिलकामांझी थाना में उसने मामला दर्ज कराया है. उसका कहना है कि मंगलवार को वह युवक उसे डिक्सन रोड बस स्टैंड से जबरदस्ती अपनी मोटरसाइकिल पर बैठा कर बरारी ले गया. तीन सालों से डर की वजह से वह थाना में शिकायत करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही थी लेकिन इस घटना के बाद उसने शिकायत दर्ज कराने का फैसला किया. वह अपने माता-पिता के साथ थाने पहुंची. युवती ने बताया कि तीन साल पहले उसके साथ एसएम कॉलेज में पढ़ने वाली सहेली ने अपने प्रेमी से प्रेम विवाह किया था. उस शादी में उस लड़के का दोस्त भी आया था.
तभी से वह उसके पीछे पड़ गया. उस लड़के ने युवती का मोबाइल नंबर और फेसबुक आइडी पता किया और तभी से उसे परेशान करने लगा. उसके बाद युवक उसके कॉलेज के बाहर सड़क पर खड़ा रहता और आते-जाते उसके साथ छेड़खानी करता था. उस वक्त जब उसने अपने माता-पिता को इस बात की जानकारी दी तो उन्होंने युवती के कॉलेज जाने पर ही रोक लगा दी. कुछ महीने पहले उसने एक निजी कार्यालय में पार्ट टाइम नौकरी शुरू की. युवक इस बारे में भी पता कर कार्यालय के पास आने जाने लगा. जब भी फेसबुक अकाउंट पर युवती उसे ब्लॉक करती युवक दूसरा फेसबुक अकाउंट बनाकर उसे परेशान करने लगता. यही नहीं युवती के फेसबुक पर कमेंट करने वाले लड़कों के साथ वह कमेंट के जरिए गाली-गलौज भी करने लगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.