13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नर्स ने दो चिकित्सकों पर लगाये गंभीर आरोप, जांच

भागलपुर : कहलगांव अनुमंडल अस्पताल में कार्यरत स्टाफ नर्स रूमा कुमारी ने अपने वरीय चिकित्सकों पर गंभीर आरोप लगाये. स्टाफ नर्स ने मंगलवार को जिलाधिकारी आदेश तितरमारे के सामने अपनी आपबीती बतायी. सरकारी कर्मचारियों की शिकायत सुन रहे डीएम ने मामले को गंभीरता से लिया और सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार से अविलंब जांच रिपोर्ट […]

भागलपुर : कहलगांव अनुमंडल अस्पताल में कार्यरत स्टाफ नर्स रूमा कुमारी ने अपने वरीय चिकित्सकों पर गंभीर आरोप लगाये. स्टाफ नर्स ने मंगलवार को जिलाधिकारी आदेश तितरमारे के सामने अपनी आपबीती बतायी. सरकारी कर्मचारियों की शिकायत सुन रहे डीएम ने मामले को गंभीरता से लिया और सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार से अविलंब जांच रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया. अपनी शिकायत बताते हुए स्टाफ नर्स भावुक हो गयी. डीएम के सामने 20 से अधिक शिकायतें आयी.

स्टाफ नर्स रूमा कुमारी ने कहा कि 20 फरवरी को रात की ड्यूटी कर रही थी. करीब शाम 7.45 बजे कुछ लोग अस्पताल में उसे खोजने के लिए आये. वह छिप गयी. फिर रात 11 बजे 10 से अधिक युवक दोबारा अस्पताल में आये. सभी नशे में धुत थे. आरोप लगाया कि उन लोगों के साथ अस्पताल के दो चिकित्सक डॉ संजय कुमार व डॉ अजय कुमार भी थे. डीएम ने मामले में स्टाफ नर्स को उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया. सरकारी कर्मचारियों की करीब 20 से अधिक शिकायतों पर आवश्यक निर्देश दिये गये.

यह भी आये शिकायत
भतोड़िया ग्राम पंचायत सचिव तेज नारायण सिंह ने कहा कि 11 मार्च 2015 को निलंबित हुए थे. उनका अंतिम वेतन प्रमाण पत्र नहीं मिला, इस कारण उनका वेतन बंद है.
महिला प्रसार पदाधिकारी इस्माइलपुर ने स्थानांतरण की मांग की.
ललित नारायण मिश्र इंटर विद्यालय भ्रमरपुर की सेवानिवृत प्राचार्य वीणा झा ने कहा कि 31 जनवरी 2015 को सेवानिवृत्ति के बाद अब तक उन्हें सेवांत लाभ नहीं मिला है. जबकि 31 दिसंबर 2015 को प्रभारी प्रतिमा कुमारी को सभी लाभ मिल गया. डीएम ने डीइओ को 15 मार्च तक समस्या निबटारा करने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें