10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्राधीक्षकों के साथ डीएम ने की बैठक

लखीसराय : समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में मंगलवार को वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2017 के बुधवार से शुरू होने को लेकर डीएम सुनील कुमार ने सभी केंद्राधीक्षकों के साथ बैठक की. जिसमें शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन को लेकर विशेष चर्चा की गयी. डीएम श्री कुमार ने इंटर की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर […]

लखीसराय : समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में मंगलवार को वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2017 के बुधवार से शुरू होने को लेकर डीएम सुनील कुमार ने सभी केंद्राधीक्षकों के साथ बैठक की. जिसमें शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन को लेकर विशेष चर्चा की गयी. डीएम श्री कुमार ने इंटर की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर केंद्राधीक्षकों को धन्यवाद दिया. इसके साथ ही उन्होंने इंटर की परीक्षा के दौरान अभिभावकों की भीड़ कम रहने पर इसी प्रकार कार्य करने तथा वार्षिक परीक्षा में बालिका परीक्षार्थी के चिट पुर्जे की जांच परदे में रह कर करने आदि को लेकर दिशा निर्देश दिया.

केएसएस कॉलेज के अंधेरा वाले कमरे से अंधेरा दूर करने, आर लाल कॉलेज के बाथरुम को साफ करने, किसी भी सूरत में मोबाइल फोन को केंद्र के अंदर नहीं ले जाने की हिदायत दी. इन केंद्रों पर परीक्षा के दौरान सफाई कर्मी की प्रतिनियुक्ति करने की बात कही. सभी केंद्राधीक्षकों को एक बेंच पर दो परीक्षार्थी को बैठाने की सलाह दी. डीएम श्री कुमार ने वीक्षकों पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया. बैठक में केंद्राधीक्षक निरंजन कुमार सिंह, शशिभूषण सिंह, आनंदी सिंह, रामविलास प्रसाद सहित सभी 18 केंद्राधीक्षक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें