ग्रामसभा में ग्रामीण ने झूठा केस बताकर रुपये एेंठने का लगाया आरोप
Advertisement
तुम्हारे खिलाफ नोटिस आया है 10 हजार दे दो थाना के बड़ा बाबू को देकर केस खत्म करा देंगे
ग्रामसभा में ग्रामीण ने झूठा केस बताकर रुपये एेंठने का लगाया आरोप नोवामुंडी : तुम्हारे खिलाफ नोटिस आया है. 10 हजार रुपये दे दो, वरना वारंट जारी हो जायेगा. हम गुवा थाना में बड़ा बाबू को पैसा देकर आपका केस खत्म करवा देंगे. पैसा नहीं दोगे, तो तुम्हें या तेरे बेटे को पुलिस गिरफ्तार करेगी. […]
नोवामुंडी : तुम्हारे खिलाफ नोटिस आया है. 10 हजार रुपये दे दो, वरना वारंट जारी हो जायेगा. हम गुवा थाना में बड़ा बाबू को पैसा देकर आपका केस खत्म करवा देंगे. पैसा नहीं दोगे, तो तुम्हें या तेरे बेटे को पुलिस गिरफ्तार करेगी. उक्त बातें कहकर दूधबिला के सामू चतोंबा उर्फ जोकर ने बुरुसायी निवासी मिलु लागुरी से 10 हजार रुपये ऐंठ लिये. मिलु ने उक्त आरोप मंगलवार को दूधबिला में मुंडा नारायण चतोंबा की अध्यक्षता में हुई ग्रामसभा में सामू चतोंबा पर लगाया.
ग्रामसभा में पीड़ित परिवार ने बताया है कि 30 दिसंबर 2016 को सामू ने मिलु को केस के बारे में बताया. इसके बाद डर से मिलु ने 30 दिसंबर 2016 को आठ हजार रुपये और 31 दिसंबर को दो हजार रुपये देने का दावा किया. पीड़ित मिलु लागुरी ने बताया कि उसपर कोई केस नहीं है. झूठ बोलकर उससे पैसे लिए गये. बैठक में मिलु लागुरी, चापा लागुरी, सुखलाल चतोंबा, लखींद्र मारली, बुधराम चतोंबा, रोया राम चतोंबा, सुरदान लागुरी समेत आदि शामिल थे.
आरोपों की जांच कर कार्रवाई होगी : थाना प्रभारी. इस संबंध में गुवा थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि ग्रामीणों के आरोपों की सत्यता की जांच होगी. इसके बाद उचित कार्रवाई होगी.
शिक्षक संघ की जिला इकाई का चुनाव 11 को: चाईबासा. झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ, पश्चिम सिंहभूम जिला इकाई का चुनाव 11 मार्च को नगरपालिका बांग्ला मध्य विद्यालय में दिन के 11 बजे से होगा. जिला संघ के प्रधान सचिव उपेंद्र प्रसाद ने बताया कि चुनाव की घोषणा राज्य संघ के महासचिव योगेंद्र तिवारी ने की है. चुनाव कराने के लिए संघ के प्रमंडलीय अध्यक्ष विवेकानंद पांडा को पर्यवेक्षक व सचिव माजिद खान को चुनाव पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement