23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माले ने शहर में किया प्रदर्शन

माले ने बीएसएससी की सीबीआइ जांच की मांग की माले कार्यालय से मार्च निकाला गया बेगूसराय : राज्यव्यापी विरोध दिवस के आह्वान पर माले कार्यालय से मार्च निकाला गया. जो शहर के विभिन्न मांर्गों से गुजरते हुए कैंटिन चौक पहुंच कर सभा में तब्दील हो गया. माले, आइसा और आरवाइए के संयुक्त विरोध प्रदर्शन को […]

माले ने बीएसएससी की सीबीआइ जांच की मांग की

माले कार्यालय से मार्च निकाला गया
बेगूसराय : राज्यव्यापी विरोध दिवस के आह्वान पर माले कार्यालय से मार्च निकाला गया. जो शहर के विभिन्न मांर्गों से गुजरते हुए कैंटिन चौक पहुंच कर सभा में तब्दील हो गया. माले, आइसा और आरवाइए के संयुक्त विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए भाकपा माले के जिला सचिव दिवाकर कुमार ने कहा कि बीएसएससी घोटाले के राजनीतिक संरक्षण की सीबीआइ से जांच करायी जाय. तथा बीएसएससी उच्चाधिकारियों के नामों को सार्वजनिक कर गिरफ्तार किया जाय. बीएससीसी घोटाले में दवाबवश यदि कार्रवाई हो भी रही है तो उसमें भी बड़ी मछलियों को बचाने के लिए छोटी मछली को पकड़ा जा रहा है.
आइसा के वतन कुमार ने कहा कि सामान्य छात्र-युवाओं को हर अवसर से वंचित करने का खेल खेल रही है सरकार. इसके खिलाफ मजबूत प्रतिरोध आवश्यक है. कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि डीका कुमारी के सवाल पर जहां राज्य सरकार चुप है, वहीं केंद्र की मोदी सरकार डीयू में एबीवीपी के जरिये फासीवादी तरीके से शैक्षिक संस्थानों पर कब्जा करवा रही है. वाम समर्थित छात्र संगठनों पर विभिन्न विश्वविद्यालयों के कैंपसों में हमला करवा रही है. राजेश श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में राज्य सरकार की नीतियों की कड़ी आलोचना की. उन्होंने कहा कि एनएच चौड़ीकरण के नाम पर गरीबों के आवासों को उजाड़े जा रहे हैं. इस मौके पर गौड़ी पासवान, तपेश्वर महतो, मो शोहराब, तीपेश, अशोक राम, सुरेश पासवान, दिलीप ठाकुर, अभिषेक आनंद, अविनाश कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें