आसनसोल : वार्ड संख्या 25 अंतर्गत आसनसोल नॉर्थ थाना के ओके रोड स्थित धार्मिक स्थल के मेनगेट के सामने लगे विशेष फोटो पर असामाजिक तत्वों द्वारा कालिख पोतने की घटना से सोमवार को इलाके में भारी तनाव उत्पन्न हो गया. आक्रोशित स्थानीय निवासियों ने धार्मिक स्थल के पास विरोध प्रदर्शन शुरू किया. वे घटना में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे. स्थानीय पार्षद नसीम अंसारी की साहसिक पहल पर स्थिति पूरी तरह से सामान्य हुयी तथा असामाजिक तत्वों के तनाव फैलाने के मंसूबों पर पूरी तरह से पानी फिर गया. मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात था.
स्थानीय निवासियों ने कहा कि धार्मिक स्थल पर सामने ही दीवार पर फोटो लगा हुआ है. किन्हीं असामाजिक तत्वों ने उस फोटो पर रात्रि में कालिख पोत दी. उनका मकसद दो समुदायों के बीच तनाव फैलाने का था. शुरूआती दौर में उन्हें सफलता भी मिली. सुबह होते ही स्थानीय निवासियों ने फोटो पर कालिख लगा देख आक्रोश जताना शुरू कर दिया. कुछ ही समय में बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी जमा हो गये. कुछ लोगों ने विरोध प्रदर्शन भी शुरू कर दिया. स्थिति तनावपूर्ण होने लगी. स्थानीय निवासी दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग करने लगे.
घटना की सूचना मिलते ही किसी अप्रिय घटना की आशंका के मद्देनजर जहांगिरी मोहल्ला टीओपी से भारी संख्या में पुलिस बल मंदिर के पास पहुंच गया. पुलिस अधिकारियों ने स्थानीय निवासियों को समझा-बुझा कर शांत करने की कोशिश की. लेकिन पुलिस अधिकारियों की बात कोई भी सुनने को तैयार नहीं था. उनका कहना था कि पहले पुलिस दोषी व्यक्ति को गिरफ्तार करें. सूचना पाकर स्थानीय पार्षद श्री अंसारी वहां पहुंचे. उन्होने सभी को शांत कराने का प्रयास किया. उन्होंने कहा कि यह घटना जिसने भी की है, उसका मकसद दो समुदायों में तनाव पैदा करना है. इस तरह हंगामा करने से उन समाजविरोधी तत्वों की रणनीति सफल हो जायेगी. उन्होंने घटना की निंदा करते हुए घटना में शामिल लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. लेकिन निवासियों को उन पर भी भरोसा करना होगा. उन्होंने धार्मिक स्थल से जुड़े निवासियों से भी मदद की अपील की. उन्होंने आश्वासन दिया कि वे उक्त स्थल को पूर्ववत और बेहतर तरीके से सजायेंगे. इसके बाद निवासी शांत हो गये.
पार्षद श्री अंसारी की पहल पर उक्त स्थल की सफाई की गयी. इसके बाद उसकी सजावट भी की गयी. असामाजिक तत्वों द्वारा कालिख लगे फोटो के स्थान पर मार्बल पत्थर से बनी रंगीन प्रतिमा विधिवत स्थापित की गयी. श्री अंसारी ने कहा कि फोटो पर कालिख लगाने का कार्य बेहद घटिया, निमA दज्रे की सोच और मानसिकता के ही लोग कर सकते हैं. वार्ड में सभी समुदायों के लोग मिलजुल कर भाई-चारे के साथ रहते हैं. इलाके की अमन शांति में खलल डालने वाले बख्शे नहीं जायेंगे. उन्होंने कहा कि ऐसे तत्वों को चिन्हित कर उनका सामाजिक बहिष्कार होना चाहिए. साथ ही उन्हें गिरफ्तार कर सींकचों के पीछे डालना होगा.