Advertisement
मच्छरदानी वितरण में हंगामा, बैरंग लौटी टीम
बेंगाबाद पंचायत के हाडोडीह और करमाटांड़ का मामला सहिया पर लगाया लाभुकों से वसूली का आरोप बेंगाबाद : बेंगाबाद पंचायत के हाडोडीह और करमाटांड़ में सोमवार को मच्छरदानी वितरण में भारी हंगामा हुआ. हंगामा के कारण स्वास्थ्य विभाग के टीम को भारी परेशानी हुई और टीम बैरंग लौट गयी.टीम ने इसकी सूचना प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी […]
बेंगाबाद पंचायत के हाडोडीह और करमाटांड़ का मामला
सहिया पर लगाया लाभुकों से वसूली का आरोप
बेंगाबाद : बेंगाबाद पंचायत के हाडोडीह और करमाटांड़ में सोमवार को मच्छरदानी वितरण में भारी हंगामा हुआ. हंगामा के कारण स्वास्थ्य विभाग के टीम को भारी परेशानी हुई और टीम बैरंग लौट गयी.टीम ने इसकी सूचना प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दे दी है.
क्या है मामला : सोमवार को हाडोडीह और करमाटांड़ में मच्छरदानी वितरण शिविर का आयोजन किया गया था. ग्रामीणों ने मच्छरदानी वितरण के नाम पर राशि लिये जाने की बात कही. जब स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किसी प्रकार की राशि नहीं देने की जानकारी ग्रामीणों को दी तो ग्रामीणों ने सहिया द्वारा मच्छरदानी वितरण में राशि उगाही की बात कहते हुए हंगामा शुरू कर दिया. आरोप लगाया कि सहिया ने मच्छरदानी वितरण के लिए किये जा रहे सर्वे के दौरान प्रति लाभुक से 30 रुपये वसूला है.
इधर मच्छरदानी वितरण करने गये संजय कुमार वर्मा, राजेश रंजन यादव, प्रभात रंजन, अशोक कंधवे, राजकुमार शंकर, सजल तिवारी, संतु साव, अखिलेश कुमार, विजय कुमार गुप्ता आदि हंगामा होते देख वहां से निकल गये और और प्रभारी को इसकी सूचना दी. इधर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी कुंदन कुमार ने कहा कि सहिया द्वारा राशि लिये जाने के मामले की जांच की जायेगी. जांचोंपरांत जरूरत पड़ी तो दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement