25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छापेमारी के दौरान ट्रक से लूटा गया सामान जब्त

वाहन लुटेरों ने 22 फरवरी को ट्रक चालक की हत्या कर घटना को दिया था अंजाम ट्रक पर लोड था धारा कंपनी के 400 कॉर्टन रिफाइंड हाजीपुर : सदर थाना क्षेत्र के फैयजाबाद गांव में सोमवार को पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान एक गोदाम में छुपा कर रखी गयी 249 कार्टन रिफाइंड तेल बरामद […]

वाहन लुटेरों ने 22 फरवरी को ट्रक चालक की हत्या कर घटना को दिया था अंजाम
ट्रक पर लोड था धारा कंपनी के 400 कॉर्टन रिफाइंड
हाजीपुर : सदर थाना क्षेत्र के फैयजाबाद गांव में सोमवार को पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान एक गोदाम में छुपा कर रखी गयी 249 कार्टन रिफाइंड तेल बरामद किया. इस सिलसिले में पुलिस ने मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया.
जानकारी के अनुसार पटना एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि सदर थाना क्षेत्र के फैयजाबाद गांव में ट्रक से लूटी गयी रिफाइंड तेल छुपा कर रखा गया है. एटीएफ की टीम सदर थाना पहुंच कर घटना की जानकारी सदर पुलिस को दी. सदर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एसटीएफ और दरभंगा पुलिस ने फैयजाबाद गांव स्थित गोदाम को चिह्नित कर वहां छापेमारी की. गोदाम में रखा 249 कार्टन धारा कंपनी की रिफाइंड बरामद किया. पुलिस ने मौके पर तेल के कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया. जब्त सभी कार्टन को टीम सदर थाने पर ले आयी. गिरफ्तार राजकुमार दास बिदुपुर थाना क्षेत्र के माइल-पकड़ी गांव निवासी राजेदव दास का पुत्र है. उसका ससुराल फैयजाबाद गांव में है. दरभंगा पुलिस ने बताया कि कथौली थाना क्षेत्र में बीते 22 फरवरी को ट्रक लूटा गया था.
चालक की हत्या कर शव को दरभंगा के कथौली थाना क्षेत्र में बाइपास के किनारे फेंक दिया था. उस ट्रक पर धारा कंपनी के रिफाइंड के लाखों रुपये के लगभग 400 कार्टन थे. अपराधियों ने रिफाइंड को ठिकाने लगाने के बाद ट्रक को सीतामढ़ी में लावारिस हालत में छोड़ दिया था. जिसे सीतामढ़ी की पुलिस ने घटना के दूसरे दिन बरामद किया था. एसटीएफ गिरफ्तार कारोबारी से पूछताछ कर रही है. उसके निशानदेही पर एनएच पर वाहन लुटेरा गैंग के बारे में पुलिस को अहम सुराग मिला है. पुलिस गिरोह की शिनाख्त कर ली है. गिरोह के सदस्यों को धर दबोचने के लिए दरभंगा, सीतामढ़ी और वैशाली जिले में संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें