श्री महतो ने कहा कि किसी सरकार की पहचान अंचल व प्रखंड कार्यालय, थाना जैसे नीचले स्तर से होती है न कि जिले डीसी कार्यलाय से पहचान बनती है. इन नीचे स्तर से अगर आम लोगों को संतुष्टि मिल जाये, तो समझ लो कि सरकार अच्छी चल रही है. देश की अगर किसी पार्टी में सबसे अधिक युवा कार्यकर्ता हैं, तो वो आजसू पार्टी है.
मार्च में रांची में आयोजित केंद्रीय महाधिवेशन में राज्य के सभी ईकाइयों से चार हजार से अधिक पंचायत से एक लाख पार्टी पदाधिारी शिरकत करेंगे. यह सम्मेलन ऐतिहासिक होगा. श्री महतो ने कहा कि सरकार को आम लोगों के जनसंवाद पर विशेष ध्यान देना चाहिए, अगर ये संवाद टूटा तो सरकार नहीं बचेगी. सम्मेलन में केंद्रीय प्रवक्ता डॉ देव शरण भगत, आरबी रंजन, केंद्रीय नेता राजा साहनी आदि ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. अंत में आगामी चुनाव में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सुदेश महतो को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया.