लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने देवरिया की जनसभा में मोदी सरकार पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में विकास पर बात करने की जगह आप पूरे देश की बात कर रहे. यूपी के लिए आपने क्या किया ? हम जानना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि ये चुनाव देश की राजनीति की दिशा तय करने का भी चुनाव है.
अखिलेश ने जनसभा में कहा कि आखिरी चरण के मतदान में लोग सरकार बनाने वाली पार्टी को वोट देते हैं. हमें भाजपा के लोगों से सावधान रहने की जरुरत है. नोट बंदी को लेकर उन्होंने कहा कि अच्छे दिनों की बात कहकर नोटबंदी के बहाने गरीबों को लाइन में खड़ा कर दिया. भाजपा के लोग नोटबंदी पर बहस कर लें. रुपया काला-सफेद नहीं होता, हमारा लेन-देन काला-सफेद होता है.
आगे अखिलेश ने कहा कि भाजपा ने गरीबों को 15लाख देने का वादा किया था. वे लोग 15लाख की जगह 15 हजार भी नहीं दे सके हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी, आप काम की बात कब करेंगे ? फिर एक बार उन्होंने पीएम मोदी की सूट पर तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी ने सूट भी नकल करके बनवाई.
अखिलेश ने कहा कि भाजपा वालों ने देवरिया के लिए क्या बड़ा किया ? वो बताएं. बिजली पर बयानबाजी आज भी जनसभा में दिखी. अखिलेश ने कहा कि भाजपा वाले अभी चेक कर लें,बिजली आ रही या नहीं आ रही है. समाजवादी लोग लैपटॉप और स्मार्टफोन की बात कर रहे हैं और वे कब्रिस्तान और श्मशान की बात कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि हमारी सभा में लोग खुश होकर तालियां बजाते हैं. मायावती पर तंज कसते हुए अखिलेश ने कहा कि पत्थरवाली सरकार की मुखिया जब पन्ने पलटती हैं, तो सभा में लोग सो जाते हैं. किसी ने अपनी मूर्ति नहीं लगाई होगी, पर पत्थर वाली सरकार की नेता ने अपनी मूर्ति लगाई. उन्होंने कहा कि हमारी बुआ कभी भी भाजपा के साथ रक्षाबंधन मना सकती हैं. इसलिए हमें सावधान रहने की जरूरत है. भाजपा-बसपा की योजना सिर्फ हमें रोकने की है.
अखिलेश ने कहा कि पीएम जी से हमनें कहा, कम से कम वो काम की बात बताएं. एम्स के लिए हमनें गोरखपुर में सबसे कीमती जमीन दी. एम्स के लिए एयरपोर्ट के पास सौ एकड़ जमीन हमने दी. पूर्वांचल को एम्स की जरुरत,इसलिए सबसे महंगी जमीन दी. हमने एक्सप्रेसवे पर सबसे बेहतरीन विमान उतारकर उद्घाटन किया. मोदीजी तीन बार गुजरात के सीएम रहे, उन्होंने वहां कितने मेट्रो बनाए.
उन्होंने कहा कि 11 तारीख को रिजल्ट आने दें. भाजपा वालों का ब्लड प्रेशर बढ जाएगा. जाने कितने भाजपा नेताओं को ब्लड प्रेशर नपवाने की जरुरत पड़ेगी. आने वाले समय में सभी गरीबों को समाजवादी पेंशन, कोई गरीब नहीं छूटेगा. हम यूपी को तरक्की-विकास के रास्ते ले जाएंगे.