Advertisement
सैनिकों की बदौलत ही देश है सुरक्षित : राज्यपाल
दानापुर : आप सैनिकों की बदौलत ही देश की सुरक्षा पर कोई आंच नहीं आ रहा है. आपकी कर्तव्यनिष्ठा पर हमको गर्व है. ये बातें बिहार रेजिमेंट सेंटर के कलिंगा स्टेडियम में रविवार को आयोजित पूर्व सैनिक व वीर नारी कल्याण सह चिकित्सा शिविर का उद्घाटन करते हुए राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने कहीं. राज्यपाल ने […]
दानापुर : आप सैनिकों की बदौलत ही देश की सुरक्षा पर कोई आंच नहीं आ रहा है. आपकी कर्तव्यनिष्ठा पर हमको गर्व है. ये बातें बिहार रेजिमेंट सेंटर के कलिंगा स्टेडियम में रविवार को आयोजित पूर्व सैनिक व वीर नारी कल्याण सह चिकित्सा शिविर का उद्घाटन करते हुए राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने कहीं. राज्यपाल ने कहा कि हमें आपके ऊपर गर्व है.
उन्होंने कहा कि दिव्यांग पूर्व सैनिकों के त्याग व बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता. उन्होंने कहा कि आप सैनिकों के लिए वन रैंक वन पेंशन केंद्र सरकार ने लागू किया है. इससे देश के 18 लाख पूर्व सैनिकों लाभ मिल रहा है.
राज्यपाल ने कहा कि इसीएचएस के माध्यम से पूर्व सैनिक व सैनिक, युद्ध में शहीद और सेवा के दौरान दिव्यांग हुए सैनिक के परिवारों के लिए केंद्र सरकार ने पुनर्वास व कल्याण मंत्रालय की कई कल्याणाकारी योजनाओं की सहायता राशि में बढ़ोतरी की है. उन्होंने कहा कि मेधावी छात्रवृत्ति व वैवाहिक अनुदान सेवाकाल में शहीद हुए सैनिकों के आश्रितों को मकान बनाने, उसकी मरम्मत आदि हेतु सहायता राशि बढ़ाने का निर्णय लिया गया है.
राज्यपाल ने पूर्व सैनिक शशांक शेखर, अशोक कुमार, विधायक विद्यानंद सागर निषाद व मेघानाथ भगत को सम्मानित किया. उन्होंने छह दिव्यांग पूर्व सैनिकों को ट्राइ बाइक और 320 वीर नारियों को पांच-पांच हजार रुपये प्रदान किये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement