Advertisement
अपोलो के खिलाफ लापरवाही बरतने का आरोप
मृतक संजय राय की पत्नी रुबी राय ने कहा : अस्पताल प्रबंधन ने जिंदगी बचाने के बदले रुपये वसूलने को दिया महत्व परिवार व दोस्तों के साथ मिल कर फूलबागान थाने में दर्ज करायी शिकायत कोलकाता. इएम बाइपास में स्थित अपोलो अस्पताल के खिलाफ चिकित्सा में लापरवाही बरतने का आरोप हुगली के निवासी मृतक संजय […]
मृतक संजय राय की पत्नी रुबी राय ने कहा : अस्पताल प्रबंधन ने जिंदगी बचाने के बदले रुपये वसूलने को दिया महत्व
परिवार व दोस्तों के साथ मिल कर फूलबागान थाने में दर्ज करायी शिकायत
कोलकाता. इएम बाइपास में स्थित अपोलो अस्पताल के खिलाफ चिकित्सा में लापरवाही बरतने का आरोप हुगली के निवासी मृतक संजय राय की पत्नी रूबी राय ने फूलबागान थाने में शिकायत दर्ज करायी है.
पति की मौत के बाद रविवार शाम को अपने परिवार के सदस्यों व दोस्तों के साथ रूबी राय फूलबागान थाने में पहुंची. यहां उन्होंने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ चिकित्सा में लापरवाही बरतने की लिखित शिकायत दर्ज करायी. रूबी राय का आरोप था कि अस्पताल में जब चिकित्सा के अभाव में उनके पति की स्थिति काफी नाजुक थी, उस समय अस्पताल के चिकित्सक व प्रबंधन कमेटी के अधिकारी उनके पति संजय की जिंदगी बचाने की बजाय उनसे बिल के तौर पर रुपये वसूलने में व्यस्त थे. जल्द से जल्द वह बिल चुका दें, तब उनके पति को अस्पताल से रिहा किया जायेगा, इस जिद पर अस्पताल प्रबंधन अड़े थे. किसी मरीज की जिंदगी बचाने में उन्हें कोई दिलचस्पी नहीं थी.
इसी लापरवाही के कारण उनके पति की मौत हो गयी. मृतक की पत्नी की शिकायत के आधार पर फूलबागान थाने की पुलिस ने गैरइरादतन हत्या का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. इस मौके पर डीसी (इएसडी) देवस्मिता दास भी फूलबागान थाने में मौजूद थी. वहीं अपोलो अस्पताल की तरफ से पहले ही इस तरह के आरोप को बेबुनियाद करार दिया जा चुका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement