Advertisement
एसएसकेएम अस्पताल से फरार महिला कैदी बागुइहाटी में मिली
शरण देने के आरोप में एक रिश्तेदार भी गिरफ्तार कोलकाता : भवानीपुर थाना अंतर्गत एसएसकेएम अस्पताल से शनिवार सुबह फरार एक महिला कैदी को रविवार को बागुइहाटी इलाके में एक रिश्तेदार के यहां से ढूंढ निकाला गया. फरार महिला कैदी कुलसुम अहमद के साथ उसे शरण देने के आरोप में उसके रिश्तेदार को भी गिरफ्तार […]
शरण देने के आरोप में एक रिश्तेदार भी गिरफ्तार
कोलकाता : भवानीपुर थाना अंतर्गत एसएसकेएम अस्पताल से शनिवार सुबह फरार एक महिला कैदी को रविवार को बागुइहाटी इलाके में एक रिश्तेदार के यहां से ढूंढ निकाला गया. फरार महिला कैदी कुलसुम अहमद के साथ उसे शरण देने के आरोप में उसके रिश्तेदार को भी गिरफ्तार किया गया है.
गिरफ्तार रिश्तेदार का नाम शहनवाज है. दोनों को भवानीपुर थाने में लाकर पूछताछ करने के बाद अदालत में पेश किया गया. वहां फिर से महिला को कड़ी सुरक्षा के बीच प्रेसिडेंसी महिला जेल में चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रेसिडेंसी महिला जेल में तबीयत बिगड़ने के बाद आठ महीने की गर्भवती महिला कुलसुम अहमद को जेलकर्मियों की निगरानी में एसएसकेएम अस्पताल लाया गया था.
उसे अस्पताल के पहले तल्ले पर स्थित लेबर रूम के 160 नंबर बेड पर रखा गया था. वहां कड़ी निगरानी में उसका इलाज चल रहा था. अस्पताल सूत्रों के मुताबिक शनिवार सुबह वह शौच के लिए गयी थी. काफी देर तक बाहर नहीं निकलने पर दरवाजा तोड़ने पर अंदर कांच की खिड़की की मदद से वहां से फरार पाया गया. इसके बाद भवानीपुर थाना में उसके लापता होने की शिकायत दर्ज करायी गयी. गिरफ्तार महिला के साथ उसके साथी से भी काफी देर तक पूछताछ की गयी. इसके बाद महिला को जेल व उसके रिश्तेदार को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement