25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज खुलेंगे बैंक कल होगी हड़ताल

रांची : तीन दिनों के अवकाश के बाद सोमवार को बैंक एक दिन के लिए खुलेंगे. 28 फरवरी को यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के बैनर तले राष्ट्रीय स्तर पर बैंक कर्मियों की हड़ताल बुलायी गयी है. सोमवार के बाद फिर बैंकों में कोई कामकाज नहीं होगा. फोरम का दावा है कि 28 की हड़ताल […]

रांची : तीन दिनों के अवकाश के बाद सोमवार को बैंक एक दिन के लिए खुलेंगे. 28 फरवरी को यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के बैनर तले राष्ट्रीय स्तर पर बैंक कर्मियों की हड़ताल बुलायी गयी है.
सोमवार के बाद फिर बैंकों में कोई कामकाज नहीं होगा. फोरम का दावा है कि 28 की हड़ताल में 10 लाख से अधिक अधिकारी और कर्मचारी शामिल होंगे. झारखंड में भी इस दौरान बैंकों की 25 सौ से अधिक शाखाएं प्रभावित होंगी.
एटीएम से मिली राहत
पिछले तीन दिनों से छुट्टी की वजह
से बैंकों का कामकाज वैसे भी बंद
है. राजधानी रांची में स्टेट बैंक, पीएनबी, एचडीएफसी बैंक, आइसीआइसीआइ बैंक, कैनरा बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, एक्सिस बैंक समेत अन्य बैंकों के
180 से अधिक एटीएम ही लोगों का सहारा बने. इन बैंकों के एटीएम खुले रहने से लोगों को काफी राहत मिली. बैंकों के एटीएम से ही सप्ताह में 24 हजार की लिमिट के अनुरूप पैसे की निकासी हो सकी. एक दिन में बचत खाता के खाताधारकों को रांची के एटीएम से 10 हजार रुपये ही अधिकतम राशि मिल पायी. हालांकि, एचडीएफसी बैंक की तरफ से महिला खाताधारकों को 10 हजार रुपये से अधिक की निकासी की सुविधा एटीएम से दी गयी. राजधानी में तीन दिनों तक बैंकों के 80 फीसदी एटीएम ही काम कर पाये. अधिकतर सरकारी बैंकों के ऑनसाइट एटीएम में पैसे की कमी नहीं होने दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें