12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पॉलिथीन पर लगेगा प्रतिबंध : मुख्यमंत्री

जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्य को स्वच्छ अौर सुंदर बनाने के लिए इसे पॉलिथीन मुक्त बनाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि कैबिनेट की अगली बैठक में इस पर निर्णय होगा. वे रविवार को बिरसानगर जलापूर्ति योजना के संचालन के लिए एमओयू करने अौर चाकुलिया शहरी जलापूर्ति योजना के शिलान्यास के बाद जनसभा […]

जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्य को स्वच्छ अौर सुंदर बनाने के लिए इसे पॉलिथीन मुक्त बनाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि कैबिनेट की अगली बैठक में इस पर निर्णय होगा. वे रविवार को बिरसानगर जलापूर्ति योजना के संचालन के लिए एमओयू करने अौर चाकुलिया शहरी जलापूर्ति योजना के शिलान्यास के बाद जनसभा को संबोधित कर रहे थे. श्री दास ने कहा कि पॉलिथीन खाने से मां स्वरूपा गायें मर रही हैं.
उन्होंने कहा कि प्रतिबंध के बाद पॉलिथीन का थैला देनेवाले जेल जायेंगे. उन्होंने कहा कि अब कागज व अन्य चीजों से बने झोले ही इस्तेमाल किये जायेंगे. इससे महिलाओं को रोजगार भी मिलेगा.
18 हजार नियुक्तियां और हाेंगी : मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले दो सालों में 18 हजार नियुक्तियां हुई हैं. इसमें 600 डॉक्टरों की बहाली भी शामिल है. उन्होंने कहा कि जल्द 18 हजार और नियुक्तियां होगी. उन्होंने कहा कि तीन मेडिकल कॉलेजों का शिलान्यास किया गया है. नये मेडिकल कॉलेज खुलने से मेडिकल की सीटें बढ़ कर 600 हो जायेंगी.
स्कैम झारखंड से स्किल्ड झारखंड बनाया
मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड को पहले स्कैम्स अौर भ्रष्टाचार के लिए जाना जाता था, पिछले दो वर्षों में इसे स्किल्ड झारखंड बनाया है. दो वर्षों में किसी मंत्री या किसी अधिकारी पर कोई दाग नहीं लगा है.
तीन साल में सौ डिग्री कॉलेज खुलेंगे
मुख्यमंत्री श्री दास ने कहा कि अगले तीन साल में सूबे में सौ डिग्री कॉलेज खोले जायेंगे. प्रमंडल स्तर पर इंजीनियरिंग, आइटीआइ व पॉलिटेक्निक कॉलेज खोले जायेंगे. जल्द हर जिले में स्किल डेवलपमेंट सेंटर खोले जायेंगे. उन्होंने कहा कि युवाओं की स्पेशल ट्रेनिंग के लिए सिंगापुर की कंपनी से करार किया गया है.
तीन माह में लगेंगी एलइडी स्ट्रीट लाइटें
मुख्यमंत्री ने बताया कि तीन माह के अंदर जमशेदपुर की सभी बस्तियों की हर गली में एलइडी स्ट्रीट लाइटें लगेंगी.
जमशेदपुर में पेंच, मानगो नगर निगम अौर जुगसलाई नगर परिषद बनेगा
इस मौके पर नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि जमशेदपुर के मामले में थोड़ा पेंच है. मानगो नगर निगम अौर जुगसलाई नगर परिषद बनेेंगे. उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि जमशेदपुर के लोगों को अधिकार मिले, यहां के लोग मेयर अौर डिप्टी मेयर चुनें. उन्होंने नागरिकों से स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने का आह्वान किया तथा कहा कि वर्ष 2019 तक देश को खुले में शौच मुक्त बनाने के मिशन में हर नागरिक को जिम्मेवारी लेनी चाहिए.
जो 12 साल में नहीं हो सका वह दाे साल में हुआ: प्रधान सचिव
नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह ने कहा कि विभाग ने 12 वर्षों में विकास कार्यों पर 3500 करोड़ की राशि खर्च की, वहीं पिछले महज दो सालों में 4 हजार करोड़ रुपये खर्च किये जा चुके हैं.
ये मौजूद थे
इस मौके पर सांसद विद्युत वरण महतो, विधायक कुणाल षाड़ंगी, नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह, चाकुलिया नगर पंचायत के चेयरमैन श्रीनाथ मुर्मू, टाटा स्टील के उपाध्यक्ष सुनील भास्करन समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे.
प्रभात खबर वर्षों से चला रहा अभियान : पॉलिथीन के खिलाफ प्रभात खबर ने लगातार अभियान चलाया है. इससे पर्यावरण को होनेवाले नुकसान के प्रति लोगों को जगाने का काम किया है. प्रभात खबर ने वर्ष 2008, 2013-14 व 2016 में कई किस्तों में इससे संबंधित खबरें छापी है. पॉलिथीन के खिलाफ राजधानी रांची सहित पूरे राज्य में कार्यक्रम आयोजित किये गये थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें