गुप्त सूचना पर मुफस्सिल पुलिस को मिली सफलता
Advertisement
सोनवर्षा मोहल्ले से 69 बोतल शराब बरामद
गुप्त सूचना पर मुफस्सिल पुलिस को मिली सफलता पुलिस को देख घर छोड़ कर फरार हुआ गृहस्वामी गृहस्वामी भोला पंडित के खिलाफ दर्ज हुई एफआइआर समस्तीपुर : मुफस्सिल पुलिस ने रविवार को शहर के सोनवर्षा चौक के पास एक घर में छापेमारी कर चार अलगझ्रअलग कार्टून में रखा 69 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है. […]
पुलिस को देख घर छोड़ कर फरार हुआ गृहस्वामी
गृहस्वामी भोला पंडित के खिलाफ दर्ज हुई एफआइआर
समस्तीपुर : मुफस्सिल पुलिस ने रविवार को शहर के सोनवर्षा चौक के पास एक घर में छापेमारी कर चार अलगझ्रअलग कार्टून में रखा 69 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है. हालांकि पुलिस के पहुंचने से पूर्व गृहस्वामी घर छोड़ कर फरार हो गया. पुलिस को यह सफलता गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई से मिली. पुलिस ने इस मामले में गृहस्वामी भोला पंडित पर अवैध शराब के कारोबार की प्राथमिकी दर्ज की है. बरामद शराब रॉयल स्टेज कंपनी की 750 एमएल 34 बोतल व 180 एमएल 35 बोतल है. घटना के संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष कुमार कीर्ति ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सोनवर्षा चौक के पास होली के दौरान उंचे दाम पर शराब बेचने के लिए भोला पंडित के घर में स्टॉक किया गया है.
सूचना पर पुलिस पदाधिकारी के साथ टाइगर मोबाइल आदि ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान उक्त शराब की बोतल बरामद की गई. लेकिन पुलिस के पहुंचने से पूर्व गृहस्वामी फरार हो गया था. पुलिस को शक है कि कारोबारी होली के दौरान उंचे दाम पर शराब बेचने के लिए स्टॉक कर रखा था. पुलिस फरार गृहस्वामी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. गौरतलब है कि दो दिन पूर्व भी मुफस्सिल पुलिस ने जितवारपुर स्थित एक खेत से लावारिस अवस्था में 11 बोतल विदेशी शराब बरामद किया था. हालांकि उक्त मामले में भी पुलिस अबतक किसी को गिरफ्तार नहीं
कर पायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement