17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहरवािसयों ने सफाई के लिए उठायी झाड़ू

मधुबनी : साफ- सफाई के प्रति नगर परिषद की लापरवाही से तंग आकर अब वार्ड संख्या 27 के लोगों ने खुद ही मुहल्ले की सफाई का काम शुरू कर दिया है. मुहल्ले के युवाओं की टोली हाथ में झाड़ू्, टोकड़ी , कुदाली लिये चौक चौराहा व गलियों में लगे हुए कचरे को साफ करने का […]

मधुबनी : साफ- सफाई के प्रति नगर परिषद की लापरवाही से तंग आकर अब वार्ड संख्या 27 के लोगों ने खुद ही मुहल्ले की सफाई का काम शुरू कर दिया है. मुहल्ले के युवाओं की टोली हाथ में झाड़ू्, टोकड़ी ,

कुदाली लिये चौक चौराहा व गलियों में लगे हुए कचरे को साफ करने का बीड़ा उठाया है. भौआड़ा समाज कल्याण परिषद के बैनर तले विधान पार्षद सुमन कुमार महासेठ की अध्यक्षता में परिषद के सदस्यों, युवकों, बुजुर्गों एवं महिलाओं ने अपने वार्ड पूर्ण स्वच्छ रखने की शपथ ली. यह संकल्प मोहल्ले वासियों ने सिर्फ दिखावे के लिए नहीं लिया. बल्कि, सुबह से झाड़ू, कुदाल, ठेला गाड़ी लेकर मोहल्ले की साफ- सफाई में भिड़ गये. हालांकि वर्तमान वार्ड पार्षद इसे चुनावी राजनीति करार देते हुए कहते हैं कि हर दिन वार्ड की सफाई की जाती है. इसकी सफाई की जिम्मेदारी स्वयं सेवी संस्था को है जो नियमित रूप से वार्ड में सफाई का काम करती है.

इन जगहों की हुई सफाई. भौआड़ा समाज कल्याण परिषद के सहयोग से मोहल्ले के सभी उम्र और तबके के महिला पुरूषों ने मछहट्टा चौक से गरीब नाथ मंदिर तक सफाई किया. फिर महासेठी मोहल्ले से नंदनगर होते हुए बजरंगवली मंदिर तक सफाई अभियान चलाकर लोगों को भी अपने अपने घरों के आस पास की सफाई करने का आह्वान किया. अभियान के तहत अपने वार्ड की सड़कें, गलियां व नालियों की साफ- सफाई कर चकाचक बनाने में मोहल्ले वासियों के अलावे कई लोग शामिल थे .
परिषद के सदस्य कैलाश सहनी, दिलीप कुमार, रौशन कुमार, हनुमान जी, एसएफआई के नेता जीवछ कुमार साहु, सामाजिक कार्यकर्ता आनंद महासेठ, रंजित कुमार, जमील अख्तर, गोविंद कुमार, राहुल कुमार, राजा ठाकुर,मो. हमजा, पप्पू राय, अर्जुन कुमार साह, रामनेरश कुमार, राजू कुमार सहित कई लोगों कहा कि नप प्रशासन सही तरीके से मुहल्ले में सफाई नहीं करती है. जिससे इस मुहल्ले में आने से भी लोग कतराते हैं. रहना दूभर हो गया है. कहा कि जब तक नप प्रशासन के द्वारा नियमित रूप से सफाई नहीं किया जाता है तब तक हम लोग वार्ड की सफाई करते रहेंगे.
विरोधी दे रहे तूल. वार्ड पार्षद सुमित्रा देवी बताती है कि हर दिन सफाई की जाती है. पर कुछ विरोधी इसे तूल दे रहे हैं. यहां की जनता सब देख रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें