13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंगदारी नहीं देने पर एजेंट के घर लूटपाट

सोनपुर : थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में दो लाख रुपये रंगदारी नहीं दिये जाने को लेकर रविवार को कुछ लोगो ने एक सहारा इंडिया के एजेंट के घर पर चढ़ कर मारपीट और लूटपाट किया. इस दौरान न केवल उक्त एजेंट को पीटा बल्कि घर की महिलाओं के साथ भी मारपीट की. दर्जनों की […]

सोनपुर : थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में दो लाख रुपये रंगदारी नहीं दिये जाने को लेकर रविवार को कुछ लोगो ने एक सहारा इंडिया के एजेंट के घर पर चढ़ कर मारपीट और लूटपाट किया. इस दौरान न केवल उक्त एजेंट को पीटा बल्कि घर की महिलाओं के साथ भी मारपीट की. दर्जनों की संख्या में जबरन घर में घुसे हमलावरों ने महिलाओं के गले से सोने का चैन व अन्य गहनों के साथ-साथ नकद 75 हजार रुपये लूट लिये. घटना की सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अरुण मालाकार दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गये.

तब तक हमलावर घटनास्थल से फरार हो गये. घायल उक्त एजेंट मृत्युंजय कुमार सिंह तथा अन्य को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया. इस मामले में चार नामजद सहित दर्जनों अज्ञात के खिलाफ घायल एजेंट ने थाने में आवेदन दिया है. आवेदन में कहा गया है कि सूचक अपने नये घर का निर्माण कर रहा था इसी बीच नामजद लोगो ने दो लाख रुपये रंगदारी देने की मांग की नहीं तो मकान का निर्माण रोक दिये जाने की बात कही. इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें