भागलपुर : अब जेएलएनएमसीएच (मायागंज हॉस्पिटल) के इएनटी (कान, नाक व गला) रोग विभाग में कान व गले से जुड़ी बड़ी बीमारियों का आराम से आॅपरेशन हो सकेगा. जर्मनी से मंगाये गये जीक्स माइक्रोस्कोप से सोमवार को पूर्वाह्न 11:30 बजे से एक मरीज के कान के फटे परदे का आॅपरेशन करके उसकी जगह पर नया परदा लगाया जायेगा,
जिससे मरीज पुन: अच्छी तरह से सुनने लगेगा. कान, नाक व गला रोग विशेषज्ञ डॉ एसपी सिंह ने बताया कि इस आॅपरेशन में उनके अलावा इएनटी विभाग के हेड डॉ वरुण कुमार ठाकुर व इएनटी स्पेशलिस्ट डॉ धर्मेंद्र शामिल होंगे. डॉ सिंह ने बताया कि अब इस जीक्स माइक्रोस्कोप के जरिये कान के अंदर स्थित छोटी-छोटी हड्डियों की बीमारी को दूर किया जा सकेगा. इन हड्डियों के जख्म को ठीक करने के साथ-साथ कान में होनेवाली बीमारी के कारण दिमाग में होने वाले विभिन्न कांप्लीकेशंस को आॅपरेशन के जरिये दूर किया जा सकेगा.