फुटपाथी दुकानदार संघ की हुई बैठक
Advertisement
फुटपाथी दुकानदारों का नहीं हुआ स्थायी प्रबंध
फुटपाथी दुकानदार संघ की हुई बैठक बैठक में दुकानदारों ने जतायी नाराजगी जहानाबाद : जिले के उंटा सब्जी मंडी में रविवार को फुटपाथी दुकानदार संघ की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता अरविन्द कुमार चोपड़ा ने किया. बैठक में फुटकर विक्रेताओं ने कहा कि नगर परिषद कार्यालय में हर माह टीएलएफ की बैठक होती है लेकिन […]
बैठक में दुकानदारों ने जतायी नाराजगी
जहानाबाद : जिले के उंटा सब्जी मंडी में रविवार को फुटपाथी दुकानदार संघ की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता अरविन्द कुमार चोपड़ा ने किया. बैठक में फुटकर विक्रेताओं ने कहा कि नगर परिषद कार्यालय में हर माह टीएलएफ की बैठक होती है लेकिन दुकानदारों को हो रही असुविधा पर प्रशासन की नजर नहीं है. प्रशासन फुटपाथी दुकानदारों को होने वाली परेशानी से आये दिन वाकिफ है लेकिन परेशानी दूर करने की दिशा में कोई कारगर कदम नहीं उठाया जा रहा है.फुटपाथी दुकानदारों का स्थायी प्रबंध आज तक नहीं किया गया है. जिससे दुकानदारों में काफी रोष व्याप्त है. दुकानदारों ने व्याप्त समस्या को
लेकर पदाधिकारियों से मिलने की बात बैठक में कही है. संघ के नेताओं ने वर्ष 2014 में बने फुटकर कानून अधिनियम पर विस्तारपूर्वक चर्चा किया. नेताओं ने कहा कि कानून के अनुसार फुटपाथ पर जीवन यापन करने वाले लोगों को बिना व्यवस्थित किये हटाया जाना गलत है. बैठक में धर्मा सिंह, कारू कुमार, संजय साव, अनिल कुमार सहित कई लोग शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement