भागलपुर : ग्लोबल वार्मिग को रोकने व पर्यावरण के संतुलन के लिए पेड़-पौधे लगाये जा रहे हैं. हर कोई इस अभियान को आगे बढ़ा रहा है, लेकिन भागलपुर वन प्रमंडल द्वारा शहर में लगे पेड़ की सही से देख-रेख नहीं हो रही है. वन विभाग की उपेक्षा के चलते शहर में हजारों पेड़ कट गये और हजारों पेड़ में दीमक लग गये. सबसे बड़ी बात यह है कि
शहर के जेल रोड में किसी समय कदम के बड़े पेड़ लोगों को छांव देते थे. आज इस रोड में लगे आधे पेड़ निगम के कूड़े और वन विभाग की लापरवाही के चलते सूख गये. आज यह पेड़ ठूंठ की तरह खड़ा है. कई और पेड़ सूखने के कगार पर हैं, लेकिन इसे बचाने के लिए वन विभाग कोई उपाय नहीं कर रहा है. वन विभाग सैंडिंस में लगे हजारों पेड़ में लगे दीमक को खत्म करने के लिए अभी तक रंगाई का काम शुरू नहीं किया है. विभाग के अधिकारी जल्द ही रंगाई का काम करवाने की बात कर रहे हैं. अगर इसे जल्द नहीं रंगा गया, तो यह पेड़ भी जेल रोड में सूखे पेड़ की तरह सूख जायेंगे.