25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसपीटी व ट्राइबल लॉ भी होगा कोर्स में शामिल

दुमका : एसपी लॉ कॉलेज के प्राचार्य डॉ गगन कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में एलएलबी कोर्स के बोर्ड ऑफ स्टडीज की बैठक हुई. बैठक में बोर्ड के सदस्य गोपेश्वर प्रसाद झा, विजय कुमार सिंह, सामुएल सोरेन के अलावा विवि के लॉ को-ऑर्डिनेटर एवं बोर्ड ऑफ स्टडीज के संयोजक डॉ अजय सिन्हा शामिल थे. बोर्ड ने […]

दुमका : एसपी लॉ कॉलेज के प्राचार्य डॉ गगन कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में एलएलबी कोर्स के बोर्ड ऑफ स्टडीज की बैठक हुई. बैठक में बोर्ड के सदस्य गोपेश्वर प्रसाद झा, विजय कुमार सिंह, सामुएल सोरेन के अलावा विवि के लॉ को-ऑर्डिनेटर एवं बोर्ड ऑफ स्टडीज के संयोजक डॉ अजय सिन्हा शामिल थे. बोर्ड ने वर्तमान सिलेबस को कुछ परिवर्तन के साथ बनाये रखने का फैसला किया.

सिलेबस में मुख्य रूप से संताल परगना कास्तकारी अधिनियम अर्थात एसपीटी एक्ट एवं संताल परगना के आदिवासियों के पारम्परिक कानूनों को शामिल करने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा झारखंड बिल्डिंग एक्ट इस कोर्स के सिलेबस में शामिल किया गया.

एसपीटी व ट्राइबल लॉ…
वहीं साइबर लॉ को भी अपराध वाले पाठ्यक्रम में जोड़ा गया. मानवाधिकार के पाठ्यक्रम में कुछ अतिरिक्त क़ानून डाले गये. लॉ को-ऑर्डिनेटर डॉ अजय सिन्हा ने बतलाया कि वर्तमान पाठ्यक्रम का निर्माण स्थानीय जरूरतों को ध्यान में रखकर किया गया है. इससे यहां के छात्रों को कोर्ट में प्रैक्टिस करने में बेहतर अवसर मिलेगा. नया पाठ्यक्रम आगामी सत्र से लागू होगा. बोर्ड ऑफ स्टडीज़ की बैठक में आमंत्रित सदस्य के रूप में डॉ अमरनाथ झा, डॉ स्वतंत्र कुमार सिंह एवं अधिवक्ता कुमार प्रभात भी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें