9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कचरा देने पर मिलेंगे पैसे

व्यवस्था. कचरा प्रबंधन के लिए नगर पंचायत की अनूठी पहल दो लाख 47 हजार 605 का फायदे का बजट पारित बोधगया : अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल बोधगया नगर पंचायत क्षेत्र के लोगों को अब कचरा देने के बदले रुपये दिये जायेंगे! सुनने में अजीब लग रहा होगा, लेकिन नगर पंचायत ने ऐसा ही फैसला लिया है. […]

व्यवस्था. कचरा प्रबंधन के लिए नगर पंचायत की अनूठी पहल

दो लाख 47 हजार 605 का फायदे का बजट पारित
बोधगया : अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल बोधगया नगर पंचायत क्षेत्र के लोगों को अब कचरा देने के बदले रुपये दिये जायेंगे! सुनने में अजीब लग रहा होगा, लेकिन नगर पंचायत ने ऐसा ही फैसला लिया है. बताया जा रहा है कि नगर पंचायत अपने क्षेत्र के घरों से कचरा लेगी व उसके बदले उनके बैंक अकाउंट में रुपये जमा करेगी. शनिवार को नगर पंचायत कार्यालय में बजट को लेकर हुई बैठक में यह अनूठा निर्णय लिया है. इसके तहत नगर क्षेत्र के सभी वार्डों में रोज डोर-टू-डोर कचरा लेने का काम किया जायेगा व महीने की आखिरी तारीख को संबंधित घरों की गृहिणी के बैंक खाते में 20 रुपये जमा किया जायेगा.
बैठक में लिये गये निर्णय से साफ है कि नगर पंचायत अपने कामकाज में भी तब्दीली करने जा रही है. कचरा कलेक्शन को उदाहरण के तौर पर लिया जा सकता है. नगर पंचायत के कर्मचारी रोज गृहिणी या घर के किसी अन्य सदस्य से हस्ताक्षर भी करायेंगे. हस्ताक्षर के कागजात नगर पंचायत कार्यालय में जमा किये जायेंगे. नगर पंचायत की अध्यक्ष प्रीति सिंह ने बताया कि पहले डोर-टू-डोर कचरा लेने के बदले लोगों को शुल्क देना पड़ता था, पर अब नगर पंचायत गृहिणियों को रुपये देगी. उन्होंने बताया कि सभी घरों को दो-दो डस्टबीन दियेे जायेंगे. इनमें से एक डस्टबीन में सूखा व दूसरे में गीला कचरा रखा जायेगा. उन्होंने बताया कि कचरे के बदले रुपये देने को कचरा संग्रह प्रोत्साहन राशि नाम दिया गया है व नगर पंचायत क्षेत्र के पांच हजार घरों में फिलहाल इसकी शुरुआत की जायेगी.
पहले कचरा देने के बदले लिया जाता था शुल्क
मुनाफे में रहेगी नगर पंचायत
वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए शनिवार को नगर पंचायत ने बजट पारित किया, जिसमें दो लाख 47 हजार 605 रुपये का संभावित मुनाफा दिखाया गया. प्रस्तावित बजट में आंतरिक श्रोत सहित अन्य मदों से प्राप्त होनेवाली संभावित आय चार करोड 15 लाख छह हजार 505 रुपये व जन सुविधा, निर्माण, कर्मचारियों के वेतन आदि सहित अन्य मदों में संभावित व्यय चार करोड़ 12 लाख 38 हजार 900 रुपये दिखाया गया है. नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि अगले वित्तीय वर्ष के लिए नगर पंचायत ने मुनाफे का बजट पारित किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें