7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामाजिक कार्य कर रहा एसएसबी : एसपी

कार्यक्रम . गतिविधियों को रोकने के लिए आम लोगों की सहायता व सहभागिता जरूरी एसएसबी सीमा सुरक्षा के साथ-साथ स्थानीय लोगों के सुख-दुख में भी साथ रहने को प्रतिबद्ध : उप सेनानायक ठाकुरगंज : सीमावर्ती इलाके में होने वाली देश-विरोधी गतिविधियों को रोकने में एसएसबी मुस्तैद है़ पुलिस हो या एसएसबी दोनों को देश विरोधी […]

कार्यक्रम . गतिविधियों को रोकने के लिए आम लोगों की सहायता व सहभागिता जरूरी

एसएसबी सीमा सुरक्षा के साथ-साथ स्थानीय लोगों के सुख-दुख में भी साथ रहने को प्रतिबद्ध : उप सेनानायक
ठाकुरगंज : सीमावर्ती इलाके में होने वाली देश-विरोधी गतिविधियों को रोकने में एसएसबी मुस्तैद है़ पुलिस हो या एसएसबी दोनों को देश विरोधी गतिविधियों को रोकने के लिए आम लोगों की सहायता व सहभागिता के बगैर संभव नहीं है़ आम जनता हमारे लिए आंख व कान है़ उक्त बातें पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने कही. वे शनिवार को एसएसबी 19वीं वाहिनी द्वारा आयोजित सामाजिक चेतना अभियान पथरिया पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय डांगीबारी में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे.
उन्होंने कहा कि एसएसबी जवान सीमा सुरक्षा की अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन करते हुए समाज को सामाजिक चेतना के तहत जागरूक करने का भी काम कर रहा है. कार्यक्रम में जवानों द्वारा क्षेत्र के आम लोगों को विभिन्न मामलों में जागरूक किया गया, जिसमें बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ, स्वच्छ भारत अभियान, ट्रैफिक नियमों का पालन आदि मुख्य विषय था.
इस चेतना अभियान कार्यक्रम में पशु व मानव रोगों की नि:शुल्क जांच कर दवा वितरण भी किया गया़ कार्यक्रम में पहुंच मुख्य अतिथि राजीव मिश्रा का स्वागत परंपरागत आदिवासी नृत्य से किया गया़ कार्यक्रम में स्कूली बच्चों व बटालियन के जवानों द्वारा नृत्य व सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ श्वान दस्ते के द्वारा कई करतब दिखाये गये.
उपसेना नायक आरएस रावत ने एसएसबी की क्रिया कलापों को बताया. उन्होंने कहा कि एसएसबी सिर्फ सीमा की सुरक्षा ही नहीं सीमावर्ती लोगों के बीच बंधुत्व स्थापित कर उन्हें आत्म निर्भर बनाने की दिशा में काम करती है़ उन्होंने कहा कि एसएसबी सीमा सुरक्षा के साथ-साथ स्थानीय लोगों के सुख-दुख में भी साथ रहने को प्रतिबद्ध हैं. इस मौके पर उप सेनानायक आरएस रावत,सहायक सेना नायक पीएलएन राजलु, सीओएस के सिंह, डा आहुति सिंह, गलगलिया थानाध्यक्ष अरबिंद कुमार, कुर्लिकोर्ट थानाध्यक्ष राहुल कुमार, बीके क्षेत्री व संजीत कुमार आदि लोग शामिल थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें