मुजफ्फरपुर : स्मार्ट सिटी के तीसरे राउंड की प्रतियोगिता को लेकर mygov.in पर इंगेजिंग सिटीजंस टू कंसेप्टयूलाइज ‘स्मार्ट सिटी मुजफ्फरपुर’ के नाम से दूसरा प्रपोजल अपलोड कर दिया गया है. जिस पर वोटिंग शुरू हो चुकी है.
Advertisement
विधायक ने शहरवासियों से की वोटिंग की अपील
मुजफ्फरपुर : स्मार्ट सिटी के तीसरे राउंड की प्रतियोगिता को लेकर mygov.in पर इंगेजिंग सिटीजंस टू कंसेप्टयूलाइज ‘स्मार्ट सिटी मुजफ्फरपुर’ के नाम से दूसरा प्रपोजल अपलोड कर दिया गया है. जिस पर वोटिंग शुरू हो चुकी है. अब तक दो सौ सुझाव आ चुके है. शनिवार को विशेश्वर सेवा फाउंडेशन की ओर से लक्ष्मी चौक […]
अब तक दो सौ सुझाव आ चुके है. शनिवार को विशेश्वर सेवा फाउंडेशन की ओर से लक्ष्मी चौक पुलिस लाइन रोड में ऑफिसर मेकर के सामने वोटिंग कैंप का आयोजन किया गया. जहां नगर विधायक सुरेश
शर्मा पहुंचे और कैंप लगाये नौजवानाें की हौसला अफजाई करते हुए शहरवासियों से वोटिंग की अपील की. साथ ही कहा कि लोग अपने सुझाव के साथ फोटो, वीडियो, आइडिया इमेज के साथ कोई ऐसी वेबसाइट का लिंक शेयर करते है जिससे नया आइडिया मिले. तो इसमें एक्सट्रा प्वाइंट मिलेगा. जो प्रतियोगिता में हमारे शहर की दावेदारी को और मजबूत करेगा. कैंप की अध्यक्षता रवि भूषण कुमार ने किया. इन्होंने बताया कि यह कैंप आगे भी जारी रहेगा. कैंप को सफल बनाने में विक्की, विकास, मनोज, राहुल दीक्षित, अशीष आनंद, राजीव कुमार, दिपेंद्र कुमार, धर्मेंद्र कुमार, गौरव भारद्वाज, धीरज कुमार आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement