मुजफ्फरपुर : एलएन मिश्र कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट में आइसीआइसीआइ प्रुडेंसियल कंपनी ने एमबीए व बीबीए कोर्स के 19 छात्र-छात्राओं का इंटरव्यू व ग्रुप डिस्कशन के आधार पर चयन किया गया. इसमें 76 छात्र-छात्राएं शामिल हुईं. कंपनी के अधिकारी इस प्रदर्शन से काफी खुश नजर आये. कॉलेज के नियोजन पदाधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि शीघ्र ही कुछ और कंपनिया कैंपस सलेक्शन के लिए आयेंगी. इन कंपनियों में आइटीसी, उषा आदि शामिल हैं. बताया कि आइसीआइसीआइ प्रुडेंसियल तीसरे साल छात्रों का चयन की है. इस मौके पर कॉलेज के निदेशक डॉ कामेश्वर मिश्र, रजिस्ट्रार डॉ कुमार शरतेंदु शेखर मौजूद थे.
गहराया जलसंकट, वाटर वर्क्स का एक इंटक वेल बंद