खुलासा. पथरगामा थाना क्षेत्र के होपना टोला में हुई थी हत्या
Advertisement
आरोपित दंपती गिरफ्तार, जेल
खुलासा. पथरगामा थाना क्षेत्र के होपना टोला में हुई थी हत्या हत्या मामले का पुलिस ने किया उद्भेदन एसपी ने दी जानकारी गोड्डा : पथरगामा थाना क्षेत्र के होपना टोला में अक्तूबर 2016 हुई हत्या मामले का उद्भेदन गोड्डा पुलिस ने कर लिया है. इस मामले शामिल दंपती रामप्यारे महतो व ललिता देवी काे पुलिस […]
हत्या मामले का पुलिस ने किया उद्भेदन
एसपी ने दी जानकारी
गोड्डा : पथरगामा थाना क्षेत्र के होपना टोला में अक्तूबर 2016 हुई हत्या मामले का उद्भेदन गोड्डा पुलिस ने कर लिया है. इस मामले शामिल दंपती रामप्यारे महतो व ललिता देवी काे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. यह जानकारी शनिवार को आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी हरिलाल चौहान ने दी. उन्होंने बताया कि होपना टोला में अक्तूबर 2016 में अजय कुमार महतो का शव होपना टोला के ही स्कूल के पीछे झाड़ियों में मिला था. मृतक के पिता महेश कुमार महतो ने 24 अक्तूबर को हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस अनुसंधान में जुट गयी. इस दौरान अजय की हत्या कारण महिला के साथ अवैध का पता चला. एसपी ने बताया कि अजय कुमार महतो की हत्या अवैध संबंध के कारण हुई थी. अजय का संबंध ललिता देवी के साथ था.
इसकी जानकारी ललीता के पति रामप्यारे महतो को मिल गयी गयी थी. उसने पत्नी को अजय के साथ देख लिया था. राम प्यारे ने पीट-पीटकर अजय की हत्या कर दी. साक्ष्य छुपाने के लिए शव को स्कूल के पीछे झाड़ियों में फेंक दिया. घटना के बाद ही रामप्यारे ने पत्नी ललिता देवी को मायके भेज दिया गया. दोनों ने पूछताछ में हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.
केस के निष्पादन में हुए विलंब पर नपेंगे अनुसंधानक व जिम्मेवार पुलिस पदाधिकारी
एसपी ने बताया कि इस मामले का उद्भेदन वर्तमान इंस्पेक्टर मिथलेश कुमार सिन्हा ने किया. उन्हें पुरस्कृत करने की अनुशंसा राज्य सरकार को भेज दी गयी है. वहीं अनुसंधान मामले में हुए विलंब को लेकर संबंधित कांड के आइओ से स्पष्टीकरण की मांगा है. स्पष्टीकरण के बाद विभागीय कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने जानबुझ कर केस के निष्पादन में विलंब किया है. इस अवसर पर एसडीपीओ अभिषेक कुमार, इंस्पेक्टर मिथलेश कुमार सिन्हा व थाना प्रभारी संजय जनक मूर्ति थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement