चाईबासा : पांड्राशाली ओपी प्रभारी नितिन कुमार ने जेल में बंद सिकंदर जामुदा व गारदी सोय के खिलाफ मुफस्सिल थाने में रंगदारी मांगने का मामला दर्ज कराया है. 23 फरवरी 17 को ओपी प्रभारी ने दर्ज मामले में बताया है कि सिकंदर जामुदा व गारदी सोय जेल के अंदर से फोन कर ठेकेदार, व्यवसायी एवं सरकारी कर्मचारियों से रंगदारी मांग रहे है.
जिस कारण इन दोनों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया गया है. रंगदारी की बात तय होने पर दोनों के गुर्गे रंगदारी वसूल रहे थे. जिसके कारण दोनों के आतंक से क्षेत्र के लोग परेशान है. सिकंदर जामुदा खूंटपानी प्रखंड के कियापाता गांव व गारदी सोय जानुमबेड़ा गांव का रहनेवाला है. दोनों आरोपियों पर कई हत्या, रंगदारी व मारपीट का मामला दर्ज है.