23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रकाश झा की फिल्म ‘लिपस्टिक…बुर्का” के विरोध में उतरे मुस्लिम संगठन

भोपाल : मुस्लिम समाज के एक सामाजिक संगठन ने प्रकाश झा द्वारा निर्मित फिल्म ‘लिपस्टिक अंडर माय बुर्का’ को मुस्लिम महिलाओं के सम्मान के खिलाफ और इस्लाम विरोधी बताते हुए सेंसर बोर्ड से इस फिल्म को अनुमति नहीं देने की मांग की है. संगठन ने फिल्म निर्माण से जुडे लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने […]

भोपाल : मुस्लिम समाज के एक सामाजिक संगठन ने प्रकाश झा द्वारा निर्मित फिल्म ‘लिपस्टिक अंडर माय बुर्का’ को मुस्लिम महिलाओं के सम्मान के खिलाफ और इस्लाम विरोधी बताते हुए सेंसर बोर्ड से इस फिल्म को अनुमति नहीं देने की मांग की है. संगठन ने फिल्म निर्माण से जुडे लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने की भी मांग की है.

ऑल इंडिया मुस्लिम त्योहार कमेटी, (एआईएमटीसी) मध्यप्रदेश के चेयरमेन डॉ औसाफ शाहमीरी खुर्रम ने कहा, ‘‘एआईएमटीसी की प्रदेश इकाई के सलाहकार मंडल की कल यहां बैठक हुई. बैठक में सेंसर बोर्ड द्वारा फिलहाल प्रतिबंधित की गयी इस फिल्म में मुस्लिम महिलाओं के जीवन में झांकने की कोशिश करने की निंदा की गयी है.” खुर्रम ने कहा, ‘‘हमारी महिलाओं के बुर्के के अंदर झांकने का अधिकार किसी को भी नहीं है. यह हमारी महिलाओं के सम्मान और इस्लाम के सिद्धांतों के खिलाफ है.”

उन्होंने कहा कि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड :सीबीएफसी: से हमारी मांग है कि वह इस फिल्म को जारी करने की अनुमति नहीं दे. उन्होंने कहा, ‘‘हमारी महिलाओं के सम्मान को चुनौती देने वाले लोगों के खिलाफ सीबीएफसी को मामला दर्ज करना चाहिये.” प्रकाश झा द्वारा भोपाल में फिल्माई गयी ‘लिपस्टिक अंडर माय बुर्का’ फिल्म पर विवाद खड़ा हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें