11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलसंकट: वाटर वर्क्स के चारों पोखर में भरा जा रहा है जल और घटा पानी, बढ़ गया संकट

भागलपुर: हर दिन वाटर वर्क्स के पास पानी घट रहा है. इंटक वेल के पास पानी घटने से जल संकट और बढ़ गया है. वहीं बढ़ते जल संकट से निबटने को लेकर पैन इंडिया एजेंसी बुडको के निर्देश का इंतजार कर रही है. बुडको के अधीक्षण अभियंता के वाटर वर्क्स के निरीक्षण के बाद अभी […]

भागलपुर: हर दिन वाटर वर्क्स के पास पानी घट रहा है. इंटक वेल के पास पानी घटने से जल संकट और बढ़ गया है. वहीं बढ़ते जल संकट से निबटने को लेकर पैन इंडिया एजेंसी बुडको के निर्देश का इंतजार कर रही है. बुडको के अधीक्षण अभियंता के वाटर वर्क्स के निरीक्षण के बाद अभी तक कोई निर्देश नहीं आया है. निर्देश का इंतजार यूं ही चलता रहा, तो पांच दिन बाद वाटर वर्क्स से आपूर्ति बंद हो जायेगी. शहर में पानी के लिए हाहाकार मच जायेगा.
अभी तक ऐसी स्थिति नहीं बनी है कि इंटकवेल बंद हो जाये. लेकिन बुडको और एजेंसी के इस खेल में जनता को बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. अभी इंटक वेल से गंदा नाला का पानी लाया जा रहा है. इससे जनता और पार्षदों में आक्रोश है.
कर सकते हैं आंदोलन
चुनाव सिर पर है और पानी को लेकर लोगों की नाराजगी बढ़ती जा रही है. इस नाराजगी को पार्षद किसी तरह भी झेलना नहीं चाहते हैं. अगर जलापूर्ति की समस्या नहीं सुधरी तो जनआंदोलन भी हो सकता है. शुक्रवार को वाटर वर्क्स के दो और पोखर में पानी भरा गया. अब चार पोखर में पानी भरा जाने लगा.
पैन इंडिया एजेंसी स्थिति पर नजर रख रही है. बुडको के निर्देश का इंतजार है. अगर बुडको द्वारा दो दिन में काम करने का आदेश नहीं दिया जायेगा, तो एजेंसी अपने अनुसार इस पर काम करेगी.
शशिमोहन, प्रोजेक्ट हेड पैन इंडिया एजेंसी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें