राजीव रंजन के दोस्त कोयला नगर निवासी बउआ जी उर्फ संजय सिंह और सरायढेला के रहने वाले पिंटू उर्फ पवन सिंह भी झामुमो नेता मणींद्र नाथ मंडल की हत्या के आरोप में उम्रकैद की सजा हजारीबाग जेल में ही काट रहे हैं.
रामधीर सिंह को सेल चार में रखा गया. इसमें झारखंड और बिहार के दूसरे कई बाहुबली कैदी बंद हैं. मालूम हो कि मणींद्र नाथ मंडल की हत्या 12 अक्तूबर 1994 को स्टील गेट में दुर्गापूजा के दौरान कर दी गयी थी.