Advertisement
एस्सेल देगा 75 हजार नि:शुल्क कनेक्शन
मुजफ्फरपुर: सीएम के सात निश्चय योजना को धरातल पर उतारने के लिए मुजफ्फरपुर विद्युत वितरण कंपनी एस्सेल ने कवायद शुरू कर दी है. कंपनी के अधीन आनेवाले जिले के ग्रामीण इलाके में 75 हजार लोगों को मुफ्त कनेक्शन देने का फैसला लिया गया है. कंपनी छह माह से ग्रामीण इलाके का सेटेलाइट सर्वेक्षण करा रही […]
मुजफ्फरपुर: सीएम के सात निश्चय योजना को धरातल पर उतारने के लिए मुजफ्फरपुर विद्युत वितरण कंपनी एस्सेल ने कवायद शुरू कर दी है. कंपनी के अधीन आनेवाले जिले के ग्रामीण इलाके में 75 हजार लोगों को मुफ्त कनेक्शन देने का फैसला लिया गया है. कंपनी छह माह से ग्रामीण इलाके का सेटेलाइट सर्वेक्षण करा रही थी.
इसमें ऐसे घरों को चिह्नित किया है. जहां पर अब तक बिजली नहीं पहुंची है. आज भी वहां के लोग मिट्टी तेल के दिये व लालटेन के बीच रोशनी जला जीवन-यापन कर रहे हैं. कंपनी ऐसे लोगों को कनेक्शन देने से लेकर मीटर लगाने तक में कोई पैसा नहीं लेगी. फिलहाल मीनापुर व बोचहां से इसकी शुरुआत हुई है. एक सप्ताह से इस पर काम चल रहा है. इसमें अब तक 500 के आसपास आवेदन जमा किये गये हैं. इसकी जांच-पड़ताल कर सीरियल नंबर से कनेक्शन देने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है. इसकी मॉनीटरिंग कंपनी के बिजनेस हेड तारिक खान के अलावा कंपनी के कई वरीय अधिकारी कर रहे हैं.
मुखिया के सत्यापन पर मिलेगा कनेक्शन : कंपनी इस कार्य में लगभग दो दर्जन कर्मियों की अलग-अलग टीम बनायी है. जिन्हें प्रखंड व इलाके के हिसाब से बांट कर काम करने को कहा गया है. टीम के सदस्य ही जिनके यहां बिजली कनेक्शन नहीं है. उनके घर पहुंचेंगे. बीपीएल व एपीएल कार्ड के फोटो कॉपी के साथ जिनके नाम कनेक्शन होगा. उनका पहचान पत्र, फोटो व जहां कनेक्शन देना है. उस जमीन की कागजात की फोटो कॉपी लेंगे. इसके बाद मुखिया से सत्यापित कराने के बाद एक सप्ताह के भीतर कनेक्शन प्रक्रिया को पूर्ण कर मीटर तक लगाने का काम करेंगे. पीआरओ ने बताया कि नि:शुल्क कनेक्शन के लिए आवेदन को मुखिया से सत्यापन कराना आवश्यक है.
बिल के साथ लिया जायेगा कनेक्शन चार्ज
पीआरओ राजेश कुमार चौधरी ने बताया कि एपीएल को कनेक्शन देने के एवज में कंपनी 875 रुपये जमा कराती है. वहीं बीपीएल से 420 रुपये लिये जाते हैं. यह राशि कंपनी लोगों से लेगी, लेकिन कनेक्शन व मीटर लगाने के बाद पहले महीने की मीटर रीडिंग के अनुसार जो बिजली बिल आयेगा, उसमें यह राशि शामिल होगी. उन्होंने कनेक्शन होने एवं मीटर लगने तक कंपनी के नाम पर किसी भी व्यक्ति को एक भी रुपये नहीं देने की अपील की है.
आठ प्रखंडों में आपूर्ति की जिम्मेदारी
कंपनी के ऊपर शहरी इलाके समेत जिले के आठ प्रखंडों में आपूर्ति की जिम्मेदारी है. इसमें मुशहरी प्रखंड के अलावा मीनापुर, कटरा, बोचहां, गायघाट, कुढ़नी, मड़वन,
कांटी शामिल हैं. नगर निगम इलाके के लोगों को कंपनी के इस स्कीम का लाभ अभी नहीं मिलेगा. फिलहाल ग्रामीण क्षेत्र के लोग ही 75 हजार नि:शुल्क कनेक्शन के दायरे में है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement